रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी 3 (फोटो- सोशल मीडिया)
Rani Mukerji Mardaani 3: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस रानी मुखर्जी पिछले तीन दशकों से हिंदी सिनेमा में अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराती आ रही हैं। रोमांटिक, पारिवारिक और सशक्त महिला किरदारों के बाद रानी ने ‘मर्दानी’ फ्रेंचाइजी के जरिए एक ऐसी पुलिस अधिकारी की छवि गढ़ी, जिसने दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली। अब रानी मुखर्जी एक बार फिर ‘मर्दानी 3’ के साथ लौट रही हैं और इस फिल्म को लेकर चर्चा तेज हो गई है।
‘मर्दानी’ सीरीज में रानी पुलिस इंस्पेक्टर शिवानी शिवाजी रॉय की भूमिका निभाती हैं। यह किरदार सिर्फ एक ऑन-स्क्रीन रोल नहीं, बल्कि सामाजिक अपराधों के खिलाफ आवाज बन चुका है। रानी मुखर्जी का कहना है कि शिवानी का किरदार निभाते हुए उन्होंने पुलिस प्रशासन के असली साहस और संघर्ष को करीब से महसूस किया है। उन्होंने कहा कि मैंने शिवानी के जरिए समझा कि साहस अक्सर अकेला होता है। जो लोग मुश्किल हालात में सही फैसले लेते हैं, उन्हें कई बार अकेले ही उसका सामना करना पड़ता है। शिवानी मेरे लिए सिर्फ एक किरदार नहीं, बल्कि मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुकी है।
रानी ने आगे कहा कि ‘मर्दानी’ फ्रेंचाइजी उनके लिए भारतीय पुलिसकर्मियों को सम्मान और सलाम करने का एक जरिया है। उन्होंने पुलिस बल की सराहना करते हुए कहा कि वे बिना किसी शिकायत या पुरस्कार की उम्मीद के हर दिन कठिन परिस्थितियों में देश की सेवा करते हैं। रानी के मुताबिक, यह फिल्म उन गुमनाम नायकों को श्रद्धांजलि है, जो पर्दे के पीछे रहकर समाज को सुरक्षित रखते हैं।
‘मर्दानी 3’ का हाल ही में रिलीज हुआ ट्रेलर दर्शकों को झकझोर देने वाला है। ट्रेलर की शुरुआत एक मासूम बच्ची के अपहरण से होती है, जिसके बाद यह सामने आता है कि शहर में लगातार बच्चियों के किडनैप की घटनाएं हो रही हैं। प्रशासन असहाय नजर आता है और हालात बेकाबू होते दिखते हैं। ऐसे समय में एक बार फिर शिवानी शिवाजी रॉय इस गंभीर मामले की जिम्मेदारी संभालती हैं और अपराधियों के खिलाफ जंग छेड़ती हैं।
ये भी पढ़ें- पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा की कॉमेडी ने जीता दिल, कॉमेडी से भरी है फिल्म
रानी मुखर्जी का मानना है कि दर्शकों की प्रतिक्रिया यह दिखाती है कि समाज आज भी सामाजिक अपराधों के खिलाफ आवाज उठाने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि हमारी फिल्म का मकसद सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि लोगों में जागरूकता पैदा करना भी है। ‘मर्दानी 3’ का निर्देशन अभिराज मीनावाला ने किया है और इसे यश राज फिल्म्स के बैनर तले आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 30 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और एक बार फिर रानी मुखर्जी अपने साहसी अंदाज में दर्शकों से रूबरू होंगी।