मर्दानी 3 की एडवांस बुकिंग (Image- Social Media)
Mardaani 3 Advance Booking: रानी मुखर्जी की कॉप एक्शन फिल्म ‘मर्दानी 3’ रिलीज से पहले ही सुर्खियों में है, लेकिन वजह थोड़ी चिंताजनक नजर आ रही है। 30 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही इस फिल्म की एडवांस बुकिंग 28 जनवरी से शुरू हो चुकी है, हालांकि शुरुआती आंकड़े उम्मीद के मुताबिक नहीं दिख रहे हैं। बॉक्स ऑफिस पर पहले से ही सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ का जबरदस्त दबदबा बना हुआ है, जिसका सीधा असर ‘मर्दानी 3’ की एडवांस बुकिंग पर पड़ता दिखाई दे रहा है।
रानी मुखर्जी एक बार फिर आईपीएस ऑफिसर शिवानी शिवाजी रॉय के दमदार किरदार में नजर आने वाली हैं। ‘मर्दानी’ फ्रेंचाइजी के पहले दोनों पार्ट्स को दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी सराहना मिली थी, ऐसे में तीसरे पार्ट से भी बड़ी उम्मीदें लगाई जा रही थीं। लेकिन एडवांस बुकिंग के शुरुआती आंकड़े थोड़ा निराश करने वाले हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक ‘मर्दानी 3’ की इंडिया में सिर्फ करीब 2100 टिकट्स ही बिक पाई हैं, जिससे फिल्म ने लगभग 5.6 लाख रुपये की एडवांस कमाई की है। फिलहाल फिल्म के करीब 1456 शोज लगाए गए हैं, जिनकी संख्या रिलीज के करीब आने पर बढ़ाई जा सकती है। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि ‘मर्दानी 3’ को बॉक्स ऑफिस पर ‘बॉर्डर 2’ की तेज लहर से कड़ी टक्कर मिल रही है।
सनी देओल की बॉर्डर 2 पहले से ही जबरदस्त कमाई कर रही है और वीकेंड पर भी इसके मजबूत रहने की उम्मीद है। ऐसे में ‘मर्दानी 3’ के लिए दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचना आसान नहीं होगा। अगर पिछले रिकॉर्ड पर नजर डालें तो साल 2019 में रिलीज हुई ‘मर्दानी 2’ ने पहले दिन करीब 3.80 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग की थी। लगभग 30 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड करीब 40 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
ये भी पढ़ें- Anupama Spoiler: आग में झुलसी प्रेरणा, बेटी की मौत से बौखलाई रजनी, अनुपमा पर फूटेगा कहर
हालांकि, फिल्म की किस्मत काफी हद तक इसके रिव्यू और वर्ड ऑफ माउथ पर निर्भर करेगी। कई बार कम एडवांस बुकिंग के बावजूद अच्छे रिव्यू के चलते स्पॉट बुकिंग में जबरदस्त उछाल देखने को मिलता है। ‘मर्दानी 3’ का निर्देशन अभिराज मिनावाला ने किया है और फिल्म की कहानी एक बार फिर महिला सशक्तिकरण और अपराध के खिलाफ सख्त लड़ाई पर आधारित बताई जा रही है।