मनोज बाजपेयी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: प्राइम वीडियो की सुपरहिट वेब सीरीज ‘पंचायत’ सीजन 4 की रिलीज के बाद अब दर्शकों की निगाहें एक और चर्चित सीरीज ‘द फैमिली मैन 3’ पर टिक गई हैं। मनोज बाजपेयी की इस मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज को लेकर दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट है। इस सीरीज के पहले और दूसरे सीजन को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था और अब तीसरे सीजन का भी बेसब्री से इंतजार हो रहा है।
दरअसल, इसी बीच मेकर्स ने ‘द फैमिली मैन 3’ का पहला पोस्टर जारी कर दिया है, जिसमें मनोज बाजपेयी का एक बार फिर दमदार अंदाज देखने को मिल रहा है। श्रीकांत तिवारी के किरदार में नजर आने वाले मनोज को पोस्टर में चारों ओर से बंदूकधारियों से घिरा दिखाया गया है। उनके चेहरे पर हैरानी और गंभीरता साफ झलक रही है, जो इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि इस बार खतरा और भी ज्यादा बड़ा होने वाला है।
‘द फैमिली मैन 3’ का पहला पोस्टर आउट
प्राइम वीडियो ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “सभी की नजरें हमारे ‘द फैमिली मैन’ पर हैं। ‘द फैमिली मैन’ ऑन प्राइम, नया सीजन जल्द आ रहा है।” जैसे ही यह पोस्टर सामने आया, फैंस की प्रतिक्रियाएं भी तेजी से आने लगीं। एक यूजर ने लिखा, “गैंग वापस आ गया है।” तो दूसरे ने कहा, “श्रीकांत तिवारी और जेके इज बैक।” वहीं किसी ने खुशी जाहिर करते हुए लिखा, “लंबे इंतजार के बाद आखिरकार हमें जेके के साथ श्रीकांत तिवारी फिर से मिल गए।”
ये भी पढ़ें- Kajol ने तोड़ी चुप्पी, पैपराजी पर भड़कने और जया बच्चन से तुलना पर दिया जवाब
वेब सीरीज के स्टारकास्ट
‘द फैमिली मैन 3’ की स्टारकास्ट भी काफी दिलचस्प है। इस बार पहले सीजन में नजर आईं एक्ट्रेस गुल पनाग भी सीरीज में वापसी कर रही हैं। मनोज बाजपेयी के अलावा इस सीजन में तमिल एक्टर संदीप किशन, श्रेया धनवंतरी, जुगल हंसराज, दर्शन कुमार, सीमा बिस्वास, दलीप ताहिल, विपिन कुमार शर्मा और हरमन सिंघा जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
तीसरे सीजन में जहां श्रीकांत की निजी और प्रोफेशनल जिंदगी के नए उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे, वहीं इस बार का मिशन पहले से ज्यादा इंटेंस और एक्शन-पैक्ड होने की उम्मीद है। रिलीज डेट का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन यह तय है कि एक बार फिर ‘द फैमिली मैन’ धमाका करने वाला है।