मनोज बाजपेयी नई फिल्म (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Manoj Bajpayee Photo Viral: नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई कॉमेडी-थ्रिलर फिल्म ‘इंस्पेक्टर जेंडे’ इन दिनों दर्शकों के बीच खूब चर्चा बटोर रही है। फिल्म में दिग्गज अभिनेता मनोज बाजपेयी मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। हाल ही में फिल्म से जुड़ा एक खास पल सोशल मीडिया पर सामने आया, जब असली इंस्पेक्टर मधुकर जेंडे और रील इंस्पेक्टर जेंडे यानी मनोज बाजपेयी की मुलाकात हुई।
निर्माता ओम राउत ने इंस्टाग्राम पर इस मुलाकात की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “मैंने अपने पिता से इंस्पेक्टर जेंडे की अनगिनत कहानियां सुनी हैं। आज उन्हीं पर फिल्म बनाने का मौका मिला। यह पल बेहद खास है जब असली जेंडे सर हमारे सेट पर आए और उन्होंने मनोज बाजपेयी और हमारी टीम से मुलाकात की। हमें गर्व है कि हमने इस सफर को सिनेमा के जरिए लोगों तक पहुंचाया।”
फिल्म की प्रेरणा असली जीवन की घटनाओं से ली गई है। मधुकर जेंडे मुंबई पुलिस के एक बहादुर अधिकारी रहे हैं, जिन्होंने कुख्यात अपराधी चार्ल्स शोभराज (जिसे ‘बिकिनी किलर’ कहा जाता है) को गिरफ्तार किया था। ओम राउत ने बताया कि उनके पिता पत्रकार थे और उन्होंने जेंडे पर कई लेख लिखे। बचपन से इन कहानियों को सुनते-सुनते ही उन्हें इस विषय पर फिल्म बनाने का ख्याल आया।
फिल्म का निर्देशन और लेखन चिन्मय मांडलेकर ने किया है। इसे जय शेवकरमानी और ओम राउत ने नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया है। मनोज बाजपेयी इंस्पेक्टर जेंडे की भूमिका में हैं, जबकि जिम सरभ ने सीरियल किलर चार्ल्स शोभराज से प्रेरित कार्ल भोजराज का किरदार निभाया है। इसके अलावा फिल्म में सचिन खेडेकर, गिरीजा ओक, भालचंद्र कदम, हरीश दुधाड़े, भरत सावले, नितिन भजन और ओंकार राउत भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आते हैं।
ये भी पढ़ें- चारु असोपा और राजीव सेन में हुई सुलह, एक बार फिर साथ दिखे कपल, तस्वीरों से अटकलें तेज
आपको बता दें, 88 वर्ष की उम्र में भी इंस्पेक्टर मधुकर जेंडे लोगों के लिए प्रेरणा बने हुए हैं। ओम राउत का मानना है कि यह फिल्म सिर्फ एक कहानी नहीं, बल्कि पुलिस बल की बहादुरी और समर्पण का प्रतीक है। फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है और खासकर मनोज बाजपेयी के अभिनय की खूब सराहना हो रही है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)