ड्रिमियाटा ड्रामा के नए सीरियल हाले दिल से मनीषा रानी का नया लुक जारी हुआ है
Manisha Rani New Look As Indu Went Viral: मनीषा रानी को शोहरत बिग बॉस की वजह से मिली। बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में वह कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आई थी। इसके बाद उन्होंने डांसिग रियालिटी शो झलक दिखला जा सीजन 10 में भी अपना जलवा दिखाया। रियलिटी शो के बाद अब वह टीवी सीरियल में भी नजर आने वाली हैं। रवि दुबे के ड्रिमियाटा के नए शो हाले दिल में वह इंदू की भूमिका निभाएंगेी, इसी से जुड़ा एक पोस्ट उन्होंने साझा किया है जिसमें वह इंदू के किरदार में नजर आ रही हैं, साथ ही कैप्शन में उन्होंने लिखा है आपकी इंदू को उसका प्यार मिलेगा? इस पर लोग तरह-तरह के जवाब दे रहे हैं। तस्वीर में उनके माथे पर बिंदी और मांग में सिंदूर भी नजर आ रहा है। कुछ लोगों ने यह भी पूछा कि आपकी शादी कब हुई।
मनीषा रानी बिग बॉस में आने के पहले सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर थी, जो रील्स बनाकर अपने चाहने वालों को इंटरटेन किया करती थी। लेकिन बिग बॉस में आने के बाद उनकी शोहरत में रातों-रात इजाफा हुआ और वह स्टार बन गई। बिग बॉस के बाद वह झलक दिखला जा और खतरों के खिलाड़ी जैसे रियलिटी शो में भी नजर आई। लेकिन उन्हें टीवी सीरियल में काम करना था और अब उनका वह सपना भी पूरा होने जा रहा है रवि दुबे और सरगुन मेहता के प्रोडक्शन हाउस ड्रिमियाटा ड्रामा में के नए शो में हाले दिल में वह इंदू के किरदार में नजर आने वाली हैं।
ये भी पढ़ें- शेर के बच्चे को दूध पिलाते नरेंद्र मोदी, यूजर्स ने छावा संग जोड़ दिया कनेक्शन
मनीषा रानी के चाहने वाले उनके अपकमिंग टीवी सीरियल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वह मनीषा रानी को इंदू के किरदार में देखने के लिए बेताब हैं। सोशल मीडिया पर मनीषा रानी ने इंदू के किरदार वाली जो पोस्ट साझा की है उस पर कमेंट के माध्यम से उनके फैंस अपनी उत्सुकता शो को लेकर जाहिर कर रहे हैं। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि मनीषा रानी का सपना जल्दी पूरा होने वाला है, लेकिन अब यह देखना होगा कि वह एक्टिंग की कसौटी पर खरी उतरती है या नहीं। बिग बॉस के घर में और रियलिटी शो में उनको काफी पसंद किया गया, क्योंकि उन्हें वहां किसी किरदार को नहीं निभाना था। अब लोगों को उनकी एक्टिंग कितना पसंद आएगी या आने वाले वक्त में ही पता चल पाएगा।