मनीषा रानी लेटेस्ट फोटो (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: टीवी इंडस्ट्री की चुलबुली हसीना और बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 की चर्चित कंटेस्टेंट मनीषा रानी अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं। इसी बीच एक्ट्रेस एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं।
लेकिन इस बार वह किसी शो या वीडियो से नहीं, बल्कि अपने ब्राइडल लुक से इंटरनेट पर धूम मचा दी है। बिहार की मनीषा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह दुल्हन के जोड़े में बेहद हसीन नजर आ रही हैं।
मनीषा रानी की लेटेस्ट तस्वीरें वायरल
खास बात यह है कि एक्ट्रेस ने फोटोशूट सिर्फ अकेले करवाया और कैप्शन में दिल छू लेने वाली बात लिखी है। पोस्ट पर उन्होंने कैप्शन दिया कि “कोई नहीं आ रहा है, मैं अभी भी अपने महबूब का इंतजार कर रही हूं।” मनीषा की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
उन्होंने लाल रंग का खूबसूरत हैवी लहंगा पहना है, जिसे उन्होंने गोल्डन ज्वेलरी से स्टाइल किया है। माथे पर मांग टीका, झुमके, नथ, डबल लेयर्ड नेकलेस और हाथों में कंगन ने उनके लुक को रॉयल टच दिया है। न्यूड मेकअप, ब्राउन लिप शेड, बोल्ड काजल और छोटी सी बंदी के साथ मनीषा किसी रॉयल ब्राइड से कम नहीं लग रही हैं।
ये भी पढ़ें- 44 साल बाद फिर जगी ‘उमराव जान’ की यादें, रेखा-आशा ने स्क्रीनिंग में बांधा समां
फैंस ने की खूबसूरती की तारीफ
उनके कैप्शन ने भी लोगों का ध्यान खूब खींचा। जैसे ही उन्होंने लिखा कि वह अब भी अपने महबूब का इंतजार कर रही हैं, तो फैंस ने मजेदार कमेंट्स की बौछार कर दी है। एक ने कमेंट करते हुए कहा कि, “सैयां रहते जमना पार,” तो किसी ने सलाह दी, “खाओ, पियो और खुश रहो… साजन अपने समय से आएगा।” वहीं कुछ फैंस ने उन्हें “खूबसूरत रानी” कहकर तारीफों के पुल बांध दिए हैं।
मनीषा रानी सिर्फ सोशल मीडिया सेंसेशन नहीं हैं, बल्कि अब वो एक्टिंग की दुनिया में भी कदम रख चुकी हैं। उन्होंने हाल ही में सरगुन मेहता और रवि दुबे के प्रोडक्शन हाउस के शो ‘हाले दिल’ से एक्टिंग डेब्यू किया है। इस शो में वह ‘इंदु’ का किरदार निभा रही हैं, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है।