मनीषा कोइराला (फोटो-सोशल मीडिया)
Manisha Koirala Birthday Special: मशहूर और सुंदर 90 के दशक की एक्ट्रेस मनीषा कोइराला का नाम आज भी बॉलीवुड के सर्वश्रेष्ठ कलाकारों में लिया जाता है। उनकी सादगी, सुंदरता और दमदार अभिनय ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। 16 अगस्त 1970 को नेपाल के काठमांडू में पैदा हुईं मनीषा आज अपना 55वां जन्मदिन मना रही हैं। वह न केवल एक सफल एक्ट्रेस हैं, प्रेमक प्रकाश का प्रेमक प्रकाश विवाहित हैं बल्कि एक जिंदादिल महिला भी हैं, जिन्होंने जिंदगी के सबसे कठिन दौर का मजबूती से सामना किया।
मनीषा का जन्म एक प्रभावशाली राजनीतिक परिवार में हुआ। उनके दादा, विशेश्वर प्रसाद कोइराला, नेपाल के प्रधानमंत्री रह चुके हैं, जबकि उनके पिता प्रकाश कोइराला कैबिनेट मंत्री रहे। पढ़ाई के बाद उन्होंने फिल्मों में करियर बनाने का फैसला किया। 1989 में उन्होंने नेपाली फिल्म से अपने अभिनय सफर की शुरुआत की और 1991 में सुभाष घई की ‘सौदागर’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। यह फिल्म सुपरहिट रही और मनीषा रातों-रात स्टार बन गईं।
90 के दशक में मनीषा ने ‘बॉम्बे’, ‘दिल से’, ‘खामोशी’, ‘अकेले हम अकेले तुम’, ‘गुप्त’ जैसी कई यादगार फिल्में कीं। उन्होंने सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान, संजय दत्त, गोविंदा जैसे बड़े सितारों के साथ काम किया। उनकी अदाकारी को कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। हालांकि, करियर के शिखर पर बसने के बाद मनीषा की निजी जिंदगी में भी उथल-पुथल शुरू हो गई।
फिल्मों में उनकी लोकप्रियता कम होने लगी और निजी जीवन में भी मुश्किलें बढ़ गईं। 2010 में उन्होंने सम्राट दहल से विवाह किया, लेकिन यह रिश्ता सिर्फ दो साल का रहा और 2012 में तलाक हो गया। इसी साल उनकी जिंदगी ने अपना सबसे बड़ा मोड़ लिया, जब उन्हें गर्भाशय कैंसर का पता चला। यह न्यूज उनके लिए एक बड़ा झटका था।
ये भी पढ़ें- आर्मी परिवार से हैं बॉलीवुड की कई मशहूर हसीनाएं, देशभक्ति की कहानियां करती हैं गर्वित
मनीषा कोइराला ने न्यूयॉर्क में लंबा और मुश्किल इलाज करवाया। लगभग एक साल से अधिक समय तक कीमोथैरेपी और ऑपरेशन के बाद वह पूरी तरह स्वस्थ हो गईं। कैंसर का ठीक होने के बाद उन्होंने ‘हील्ड: हाउ कैंसर गेव मी ए न्यू लाइफ’ नामक एक किताब लिखी, जिसमें अपने संघर्ष और अनुभवों को साझा किया। 2017 में फिल्म ‘डियर माया’ से वापसी करने के बाद इसके बाद भी उन्होंने फिल्मों और सोशल वर्क में सक्रिय रहीं। आज मनीषा कोइराला सिर्फ एक एक्ट्रेस नहीं, बल्कि लाखों लोगों के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं, जिन्होंने साबित किया कि हिम्मत और उम्मीद से हर मुश्किल को हराया जा सकता है।