मनीष पॉल (फोटो-सोशल मीडिया)
Maniesh Paul Birthday: मनीष पॉल का जन्म 3 अगस्त 1981 को मुंबई में हुआ था। मनीष पॉल आज अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं। मनीष पॉल भारतीय टेलीविजन और मनोरंजन जगत का एक जाना-पहचाना नाम हैं। अभिनेता, होस्ट और एंकर के रूप में उन्होंने इंडस्ट्री में एक खास मुकाम हासिल किया है। अपनी शानदार कॉमिक टाइमिंग, ऊर्जा और बहुमुखी प्रतिभा से उन्होंने न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता, बल्कि इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान भी बनाई।
मनीष पॉल का जन्म मुंबई में हुआ, लेकिन उनका बचपन और पढ़ाई दिल्ली में हुई। मनीष पॉल ने एपीजे स्कूल, शेख सराय से स्कूली शिक्षा और दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज से बीए किया। छात्र जीवन से ही मनीष को मंच संचालन का शौक था और उन्होंने कॉलेज इवेंट्स में होस्टिंग शुरू कर दी थी। करियर की शुरुआत मनीष पॉल ने 2002 में स्टार प्लस के शो ‘Sunday Tango’ से की।
मनीष पॉल ने VJ, RJ और एंकर के तौर पर काम करते हुए रेडियो सिटी के ‘कसाकाए मुंबई’ जैसे शो में अपनी आवाज का जादू बिखेरा। टेलीविजन पर उन्होंने ‘घोस्ट बना दोस्त’, ‘राधा की बेटियां’, ‘श फिर कोई है’ जैसे सीरियल्स में काम किया। मनीष पॉल ने फिल्मों की ओर भी रुख किया। 2010 में फिल्म ‘तीस मार खान’ में सपोर्टिंग रोल और 2013 में ‘मिक्की वायरस’ में लीड रोल निभाया। हालांकि फिल्मों में उन्हें उतनी सफलता नहीं मिली, जितनी टीवी पर मिली।
ये भी पढ़ें- ‘इलेक्शन जितना मुश्किल या बीवी का दिल’, कपिल शर्मा ने पूछा राघव चड्ढा से सवाल
मनीष पॉल ने कई अवॉर्ड शोज और रियलिटी शोज़ जैसे ‘झलक दिखला जा’, ‘इंडियन आइडल’ आदि में अपनी होस्टिंग स्किल्स से खूब वाहवाही बटोरी। अपनी निजी जिंदगी में मनीष बेहद पारिवारिक व्यक्ति हैं। उन्होंने 2007 में अपनी बचपन की दोस्त संयुक्ता से शादी की, जिनसे वे 1998 से डेटिंग कर रहे थे। आज उनके दो बच्चे हैं बेटी सेशा और बेटा युवान। मौजूदा समय में मनीष पॉल अपने यूट्यूब शो ‘द मनीष पॉल पॉडकास्ट’ के जरिए सेलेब्रिटीज की अनकही कहानियां दर्शकों तक पहुंचा रहे हैं। मनीष पॉल की कहानी इस बात की मिसाल है कि मंच चाहे कोई भी हो, टैलेंट और मेहनत की चमक हर जगह दिखाई देती है।