मानव कौल की फिल्म ‘बारामूला’ कब होगी रिलीज
Baramulla OTT Release: ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर मनोरंजन का दौर लगातार जारी है, और इसी कड़ी में अब दर्शकों के लिए एक नई और दमदार कहानी लेकर आ रहे हैं अभिनेता मानव कौल। उनकी अपकमिंग फिल्म ‘बारामूला’ की रिलीज डेट का एलान कर दिया गया है। फिल्म 7 नवंबर को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।
फिल्म का नया पोस्टर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पोस्टर में मानव कौल पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आ रहे हैं कि सख्त चेहरे और दृढ़ निश्चय भरे लुक के साथ। इस पोस्टर को देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्ट किया है। एक यूजर ने लिखा कि क्या शानदार लुक है, कौल साहब ने फिर दिल जीत लिया। वहीं दूसरे ने लिखा कि ऐसी फिल्में दिल नहीं, आत्मा को छू जाती हैं।
‘बारामूला’ की कहानी कश्मीर की खूबसूरत लेकिन रहस्यमयी घाटियों में सेट की गई है। फिल्म में मानव कौल डीएसपी रिदवान सैय्यद का किरदार निभा रहे हैं, जो एक बच्चे की गुमशुदगी के मामले को सुलझाने के लिए एक खतरनाक और भावनात्मक सफर पर निकलते हैं। लेकिन यह खोज उन्हें एक ऐसे कड़वे सच तक ले जाती है जो सब कुछ बदल कर रख देता है।
फिल्म का निर्देशन और कहानी आदित्य धर ने लिखी है, जो पहले ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ और ‘आर्टिकल 370’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। ‘बारामूला’ को बी62 स्टूडियोज़ के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है और इसके निर्माता आदित्य सुहास जम्भाले और आदित्य धर हैं। आदित्य धर ने फिल्म को लेकर कहा कि धूम धाम के बाद नेटफ्लिक्स और जियो स्टूडियोज के साथ दोबारा काम करना बहुत खास है।
‘बारामूला’ एक ऐसी कहानी है जो दर्शकों के दिल को छूने के साथ उन्हें सोचने पर मजबूर कर देगी। पोस्टर रिलीज के बाद से ही ‘बारामूला’ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। दर्शक सोशल मीडिया पर फिल्म के ट्रेलर और म्यूजिक अपडेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एक बार फिर मानव कौल अपने इंटेंस अभिनय और गहराई भरे किरदार से दर्शकों को प्रभावित करने के लिए तैयार हैं।