ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा संग बनेगी महेश बाबू की जोड़ी
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा काफी समय बाद इंडियन सिनेमा में कमबैक कर रही है। खबर के मुताबिक, एक्ट्रेस एसएस राजामौली के फिल्म से कमबैक करेगी। इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा की जोड़ी महेश बाबू के साथ बनेंगी। फिलहाल इस फिल्म का टाइटल सामने आया नहीं है। इस फिल्म में महेश बाबू भगवान हनुमान के गुणों वाले एक रिसर्चर की भूमिका में होंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एसएस राजामौली इस फिल्म में बाहुबली और आरआरआर के बाद एक महाकाव्य कहानी लेकर आ रहे हैं। फिल्म अप्रैल 2025 में फ्लोर पर आ जाएगी और इसमें महेश बाबू के साथ प्रियंका चोपड़ा को कास्ट कर लिया गया है। सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि राजामौली की यह फिल्म भी पैन इंडिया होगी और इसे वर्ल्डवाइड बड़े लेवल पर रिलीज किया जाएगा।
फिल्म की स्क्रिप्ट लिखने का काम लगभग खत्म हो चुका है। कास्टिंग की प्रक्रिया भी अंतिम चरण में हैं। ऐसे में अप्रैल 2025 में इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी। फिल्म में प्रियंका चोपड़ा की कास्टिंग इसलिए भी हुई है कि एसएस राजामौली एक ऐसी एक्ट्रेस की तलाश कर रहे थे, जिसकी ग्लोबल ऑडियंस हो। जाहिर है, ऐसे में एक्ट्रेस से बेहतर नाम कोई और नहीं हो सकता है। बताया जा रहा है कि फिल्म निर्माता ने पिछले 6 महीनों में प्रियंका के साथ कई मीटिंग्स की हैं।
एसएस राजामौली की अपकमिंग फिल्म के साथ प्रियंका चोपड़ा 6 साल बाद इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में वापसी करेंगी। राजामौली की फिल्म होने के कारण जहां इसके ग्रैंड कैनवास की पूरी उम्मीद हैं, वहीं महेश बाबू के कारण फिल्म में ढेर सारे एक्शन सीन्स की भी गुंजाइश है। महेश बाबू के साथ राजामौली की फिल्म की शूटिंग साल 2026 के अंत तक की जाएगी और 2027 में इसे रिलीज किया जाएगा। फिल्म की शूटिंग भारत और अमेरिका के स्टूडियोज के साथ-साथ अफ्रीकी जंगलों में भी की जाएगी।
ये भी पढ़ें- गांव के रंग में रंगी भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी, मिट्टी के चूल्हे पर पकाया खाना