महावतार नरसिम्हा (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Mahavatar Narshima Box Office: साउथ सिनेमा की दिग्गज प्रोडक्शन कंपनी होम्बले फिल्म्स की नई पेशकश ‘महावतार नरसिम्हा’ हाल ही में रिलीज हुई है और रिलीज होते ही अपनी जबरदस्त कहानी और भव्य विजुअल्स के दम पर दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली है। सिर्फ इतना ही नहीं, कम बजट, शानदार टेक्नोलॉजी और पौराणिक कथा की दमदार प्रस्तुति के कारण यह बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचा रही है।
हालांकि, यह एनिमेटेड माइथोलॉजिकल फिल्म भगवान विष्णु के चौथे अवतार, नरसिम्हा की कहानी पर आधारित है। फिल्म ने अपनी रिलीज के सिर्फ 6 दिनों में ही ब्लॉकबस्टर का दर्जा हासिल कर लिया है।
दरअसल, निर्देशक अश्विनी कुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में भगवान नरसिम्हा की उस पौराणिक गाथा को दिखाया गया है, जिसमें वो अपने भक्त प्रह्लाद की रक्षा के लिए असुर हिरण्यकश्यप का वध करते हैं। लेकिन जो बात इस फिल्म को सबसे खास बनाती है, वह है इसका VFX और एनिमेशन क्वालिटी।
‘महावतार नरसिम्हा’ में दिखाए गए विजुअल इफेक्ट्स इतने शानदार हैं कि इसकी तुलना सीधे हॉलीवुड के बड़े सिनेमैटिक यूनिवर्स मार्वल की जा रही है। युद्ध के दृश्य, भगवान नरसिम्हा का अवतार और क्लाइमेक्स में दिखाई गई। साथ ही शक्ति और इन सभी सीन्स को देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो जाते हैं।
ये भी पढ़ें- ‘दिल पे चलाई छुरियां’ का भोजपुरी वर्जन ने मचाया धमाल, 9 दिन में मिले इतने व्यूज
फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर भी इसकी बड़ी ताकत है। चाहे वह क्लाइमेक्स हो या इमोशनल सीन, म्यूजिक हर भाव को प्रभावशाली बनाने का काम करता है। वहीं इस फिल्म की एक और खासियत रही है, जो लिमिटेड प्रमोशन स्ट्रेटजी। मेकर्स ने फिल्म के कंटेंट को पोस्टर्स, टीजर और ट्रेलर में ज्यादा उजागर नहीं किया। बिना किसी बड़े प्रमोशनल इवेंट के, केवल सोशल मीडिया के जरिए इस फिल्म को प्रचारित किया गया। और यह दांव बॉक्स ऑफिस पर एकदम सटीक बैठा।
आपको बता दें, कम बजट में बनी ‘महावतार नरसिम्हा’ ने सिर्फ 5 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का कुल बजट करीब 15 करोड़ था। यानी फिल्म ने अपने बजट का दोगुना कलेक्शन कर लिया है और खुद को एक बड़ी ब्लॉकबस्टर के रूप में स्थापित कर दिया है।