मुंबई: लॉरेंस बिश्नोई से मिली धमकी के बावजूद सलमान खान मतदान केंद्र पहुंचकर वोट करते हुए नजर आए। अंदाजा यह लगाया जा रहा था कि वह इस बार मतदान में हिस्सा नहीं लेंगे। लेकिन शाम के वक्त उन्होंने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इसी बीच सैफ अली खान और करीना कपूर भी मतदान करने पहुंचे थे। लेकिन उन्हें देखकर वहां मौजूद लोग और यहां तक की सुरक्षा के लिए तैनात किए गए गॉड्स भी वीडियो बनाने और सेल्फी लेने के लिए दौड़ पड़े। इस वीडियो को देखकर लोग सुरक्षा में लगे गार्ड की आलोचना कर रहे हैं।
20 नवंबर को महाराष्ट्र की विधानसभा की 288 सीटों के लिए मतदान हुआ। सुबह 7:00 से वोटिंग शुरू हुई। आम जनता से लेकर बॉलीवुड के सितारे मतदान केंद्र पर पहुंचते हुए और मतदान करते हुए नजर आए। सलमान खान के माता-पिता और दोनों भाई सुबह-सुबह वोट करते हुए नजर आए थे, जिसके बाद यह कयास लगाया जाने लगा कि सलमान खान सुरक्षा के चलते इस बार मतदान नहीं करेंगे, लेकिन उन्होंने सभी को गलत साबित किया और वह शाम के वक्त मतदान केंद्र पहुंचे और वोट करते हुए नजर आए हैं।
ये भी पढ़ें- मुफासा: द लायन किंग के हिंदी ट्रेलर में शाहरुख खान के अंदाज ने जीता दिल…
सलमान खान के अलावा सैफ अली खान और करीना कपूर के वोटिंग का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। जैसे ही करीना कपूर और सैफ अली खान वोटिंग बूथ पहुंचे तो वहां उन्हें देखकर लोग उन पर टूट पड़े। कोई उन्हें अपने कमरे में कैद करना चाह रहा था तो कोई उनके साथ सेल्फी लेना चाह रहा था। फैंस तक तो बात ठीक थी लेकिन यह हरकत सुरक्षा में मौजूद गार्ड की तरफ से भी हुई जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग अब गार्ड की आलोचना कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा कि मतदान केंद्र पर मोबाइल अलाउड नहीं है लेकिन यहां देखिए मोबाइल ही मोबाइल नजर आ रहा है। वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा आम पब्लिक का तो समझ सकते हैं लेकिन सिक्योरिटी में तैनात गार्ड्स भी ऐसा कर रहे हैं, बिल्कुल शोभा नहीं देता। सलमान खान, सैफ अली खान और करीना कपूर से पहले सुबह-सुबह ही अक्षय कुमार, माधुरी दीक्षित, कार्तिक आर्यन, प्रेम चोपड़ा, हेमा मालिनी, गुलजार और जावेद अख्तर जैसे सेलिब्रिटी मतदान करते हुए नजर आए।