माधुरी दीक्षित और डॉ. श्रीराम नेने (फोटो- सोशल मीडिया)
Madhuri Dixit Making Prawns: बॉलीवुड की ‘धक-धक गर्ल’ माधुरी दीक्षित सिर्फ एक बेहतरीन अदाकारा ही नहीं, बल्कि एक समर्पित पत्नी भी हैं। उन्होंने जब अपने करियर के चरम पर शादी का फैसला किया, तो यह उनके फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं था। माधुरी ने अमेरिका के कार्डियोथोरेसिक सर्जन डॉ. श्रीराम नेने से विवाह किया और फिल्म इंडस्ट्री से एक लंबा ब्रेक लेकर अमेरिका चली गईं।
माधुरी दीक्षित ने अमेरिका में एक पूरी तरह से नई जिंदगी की शुरुआत की, जिसमें वे एक परफेक्ट हाउसवाइफ की भूमिका में नजर आईं। एक पुराने इंटरव्यू में माधुरी दीक्षित ने इस नए जीवन के बारे में खुलकर बात की थी। माधुरी ने बताया कि शादी के बाद अमेरिका में रहते हुए वे हर दिन सुबह 5:30 बजे उठकर अपने पति के लिए नाश्ता तैयार करती थीं।
डॉ. नेने को काम पर भेजने के बाद माधुरी थोड़ा आराम करती थीं और फिर दिन की बाकी कामों में लग जाती थीं। इस दौरान उन्होंने कुकिंग में भी हाथ आजमाया और खुद खाना बनाना सीखा। माधुरी बताती हैं कि वह अपने साथ एक इंडियन कुकबुक लेकर अमेरिका गई थीं ताकि वहां इंडियन फूड बना सकें। एक किस्सा शेयर करते हुए माधुरी ने बताया कि एक बार उन्होंने डॉ. नेने के लिए मसाला प्रॉन्स बनाए।
लेकिन अमेरिका में मिलने वाले प्रॉन्स पहले से पके हुए होते हैं, इसका उन्हें अंदाजा नहीं था। माधुरी दीक्षित ने प्रॉन्स को इतना ज्यादा पका दिया कि वे रबड़ जैसे हो गए। हालांकि, डॉ. नेने ने उस खाने की तारीफ की और उसे बिना किसी शिकायत के खा लिया। माधुरी ने कहा कि शादी के बाद का ये अनुभव उनके लिए एक नया और सुंदर अध्याय था।
ये भी पढ़ें- ऐश्वर्या राय-कैटरीना कैफ के बाद सलमान खान की नई जोड़ीदार बनीं चित्रांगदा सिंह
माधुरी दीक्षित ने न केवल अपने जीवनसाथी के साथ मजबूत रिश्ता बनाया, बल्कि खुद को घरेलू जिंदगी में ढालने का प्रयास भी किया। चाहे झींगे ओवरकुक हो गए हों या दाल में नमक कम पड़ा हो, डॉ. नेने हमेशा माधुरी के प्रयासों की सराहना करते थे। माधुरी दीक्षित का यह अनुभव यह साबित करता है कि एक स्टार भी साधारण जीवन जी सकता है और अपने निजी रिश्तों को खास बनाने के लिए दिल से कोशिश करता है।