Maalik Box Office Collection Day 3: राजकुमार राव की फिल्म मालिक की स्थिति बॉक्स ऑफिस पर डांवाडोल है। फिल्म ने तीन दिनों में 13 करोड़ से अधिक का कारोबार कर लिया है, फिल्म के लिए चौथा दिन बहुत अहम साबित होगा। सोमवार को राजकुमार राव के मालिक की अग्नि परीक्षा होने वाली है और सोमवार को हुए कारोबार के बाद यह अंदाजा लगाना आसान हो जाएगा कि फिल्म हिट होने वाली है या फ्लॉप।
फिल्म के हिट होने के फार्मूले के मुताबिक फिल्म को बजट से दोगुनी कमाई करनी होती है। फिल्म करीब 55 करोड़ की लागत में तैयार हुई है। फिल्म की मौजूदा हालत को देखकर यह मुश्किल लग रहा है कि यह आने वाले वक्त में 110 करोड़ का कारोबार कर पाएगी।
ये भी पढ़ें- रिश्ता खत्म करने पर प्रेमिका को बना दिया अडल्ट स्टार, AI टूल्स का लिया सहारा
3 दिनों में मालिक फिल्म ने कितने का किया कारोबार
राजकुमार राव की फिल्म मालिक बॉक्स ऑफिस पर 11 जुलाई को रिलीज हुई है। पहले दिन फिल्म ने 3.75 करोड़ का कारोबार किया। दूसरे दिन शनिवार को फिल्म ने 5.25 करोड़ का कारोबार किया। तीसरे दिन रविवार को खबर लिखे जाने तक फिल्म 4.23 करोड़ का कारोबार कर चुकी थी। यह आंकड़ा 5 करोड़ तक पहुंच सकता है। लेकिन फिर भी फिल्म की तीन दिनों की कमाई पर अगर नजर दौड़ाएं तो यह कुल कलेक्शन 13 करोड़ से अधिक का नजर आ रहा है। ऐसे में राजकुमार राव की फिल्म मालिक के लिए यह कहा जा सकता है कि दिल्ली अभी दूर है।
सोमवार को होगी असली अग्नि परीक्षा
राजकुमार राव की मालिक फिल्म को उम्मीद से कम ओपनिंग मिली, अंदाजा लगाया जा रहा था कि यह फिल्म 5 करोड़ की ओपनिंग से अपना खाता खोल सकती है लेकिन ऐसा हुआ नहीं। शनिवार और रविवार को फिल्म के कारोबार में अच्छा इजाफा दर्ज हुआ फिर भी यह फिल्म हिट होने की और आगे बढ़ रही है यह नहीं कहा जा सकता। चौथे दिन सोमवार को राजकुमार राव के मालिक की असली अग्नि परीक्षा होने वाली है, जिससे पता चलेगा कि फिल्म फ्लॉप होगी या हिट। सोमवार को फिल्म की कमाई का औसत अगर बरकरार रहा तो अच्छी बात है लेकिन अगर इसमें गिरावट देखने को मिली तो यह अंदाजा लगाना कठिन नहीं है कि आने वाले वक्त में यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मुंह के बल गिर जाएगी।