क्योंकि सास भी कभी बहू थी की अपकमिंग एपिसोड्स (सोर्स- सोशल मीडिया)
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Twist: टीवी का आइकॉनिक शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी एक बार फिर हाई-वोल्टेज ड्रामे की ओर बढ़ रहा है। आने वाले एपिसोड्स में तुलसी का वह तेवर देखने को मिलेगा, जिसका इंतजार दर्शक लंबे समय से कर रहे थे। अब तक आपने देखा कि बापजी की बहन नॉयना को तुलसी और मिहिर के तलाक की भनक लग जाती है। यह सच जानकर नॉयना घर में हंगामा खड़ा कर देती है और सबके सामने झूठी बातें फैलाने लगती है।
नॉयना बेवजह साड़ी को लेकर भी बखेड़ा खड़ा करती है। हालात को संभालने के लिए तुलसी अपनी नई साड़ी नॉयना को दे देती है, जिससे घरवाले उसकी दरियादिली की तारीफ करते हैं। लेकिन यह शांति ज्यादा देर टिकने वाली नहीं है। आने वाले एपिसोड में बापजी जैसे ही मिहिर से माफी मांगते हैं, तुलसी को यह बात चुभ जाती है। उसे लगता है कि हर बार वही समझौता करती है और नॉयना अपनी चालों से बच निकलती है। इसी गुस्से में तुलसी अब नॉयना को करारा जवाब देने का फैसला करती है।
मौका मिलते ही तुलसी नॉयना को उसकी औकात याद दिलाती है। वह साफ शब्दों में कहती है कि मिहिर उसका पति है और नॉयना कभी भी उसे हासिल नहीं कर पाएगी। तुलसी का यह आत्मविश्वासी रूप देखकर नॉयना सन्न रह जाती है। वहीं, तुलसी से पंगा लेने के बाद नॉयना को एक और झटका तब लगता है, जब मिहिर सबके सामने उसे पूरी तरह नजरअंदाज कर देता है। मिहिर का यह रवैया नॉयना के लिए किसी सदमे से कम नहीं होता।
इधर, कहानी का ट्रैक शांति निकेतन में भी नया मोड़ लेने वाला है। तुलसी के वहां पहुंचते ही उसकी मुलाकात परी से होती है। अपनी मां को देखकर परी फूट-फूटकर रोने लगती है और रणविजय के साथ हुए अपने दर्दनाक अनुभवों को साझा करती है। तुलसी को याद आता है कि उसने सालों पहले परी को रणविजय से दूर रहने की सलाह दी थी, लेकिन उस वक्त परी ने उसकी बात नहीं मानी थी।
परी के शरीर पर पड़े जख्म देखकर तुलसी का खून खौल उठता है। उसे समझ आ जाता है कि रणविजय परी के साथ गलत कर रहा है। अब तुलसी चुप बैठने वाली नहीं है। वह रणविजय को सबक सिखाने और परी को इंसाफ दिलाने का मन बना लेती है। क्योंकि सास भी कभी बहू थी के आने वाले एपिसोड्स में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या तुलसी रणविजय की सच्चाई सबके सामने ला पाएगी और नॉयना की चालों का हमेशा के लिए अंत कर पाएगी या नहीं।