शादी से पहले तुलसी करेगी रणविजय का पर्दाफाश
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 twist: सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ अपनी हाई-वोल्टेज ड्रामेबाज़ी के लिए जाना जाता है और आने वाले एपिसोड्स में कहानी एक नए मोड़ पर पहुंचने वाली है। तुलसी अपने बिखरते परिवार को बचाने के लिए हर मोर्चे पर लड़ रही है, लेकिन अब जिस तूफान की आहट कहानी में सुनाई दे रही है, वह पूरे विरानी परिवार को हिला कर रख देगा।
अब तक कहानी में देखा गया कि नॉयना, मिहिर को हासिल करने के लिए किसी दूसरे आदमी से फेक शादी करने का फैसला ले चुकी है। वहीं दूसरी तरफ, अंगद को यह बड़ा सच पता चलता है कि रणविजय परी से केवल पैसों के लिए शादी कर रहा है। इस राज से पर्दा उठते ही कहानी में बड़ा धमाका होना तय है। आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि रणविजय की असलियत जानकर अंगद गुस्से से तिलमिला उठेगा।
घर में अंगद की एंट्री बैन होने के कारण वह सीधे अपने छोटे भाई ऋतिक को फोन करेगा और उसे रणविजय की पूरी चाल बताएगा। ऋतिक बिना वक्त गंवाए तुलसी को यह खबर देगा। तुलसी यह सुनकर दंग रह जाएगी कि रणविजय ने अपनी पत्नी को भी झूठ बोलने के लिए मजबूर किया था। तुलसी परी की जिंदगी बर्बाद होने नहीं दे सकती, इसलिए वह तय करती है कि अब किसी भी कीमत पर रणविजय को बेनकाब करना होगा। इस मिशन में वह शोभा की सलाह भी लेती है, जो साफ कहती है कि इस बार तुलसी को नरमी नहीं दिखानी चाहिए।
सच तक पहुंचने के लिए तुलसी एक प्राइवेट जासूस तक हायर कर लेती है। कहानी यहां से और भी दिलचस्प मोड़ लेती है। दूसरी तरफ नॉयना और उसका होने वाला पति मिहिर की जिंदगी में नई आग लगाने वाले हैं। ऑफिस में उस आदमी को देखकर मिहिर का गुस्सा फूट पड़ता है। लेकिन असली झटका तब लगता है जब नॉयना अपने हाथों पर किसी और के नाम की मेहंदी लगा लेती है।
ये भी पढ़ें- धर्मेंद्र की प्रेयर मीट आज, देओल परिवार ने रखी ‘जिंदगी का जश्न’
नॉयना के इस कदम से मिहिर अंदर ही अंदर जलने लगता है और उसे एहसास होने लगता है कि वह नॉयना को खोना नहीं चाहता। आने वाले एपिसोड्स में तुलसी का विकराल रूप और मिहिर की बढ़ती जलन दोनों कहानी में बड़ा धमाका लाने वाले हैं। विरानी हाउस में अब असली खेल शुरू होने वाला है।