तुलसी की आंखों के सामने मिहिर का धोखा एक्सपोज्ड
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Latest News: सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ का आने वाला ट्रैक दर्शकों को हिला देने वाला है। कहानी इस समय ऐसे मोड़ पर पहुंच चुकी है जहां तुलसी का संसार हर तरफ से बिखरता नजर आ रहा है। परी, नॉयना और मिहिर के बीच चल रहे ड्रामे ने घर में हलचल मचा दी है। अब तक आपने देखा कि रणविजय की सच्चाई सामने आने के बावजूद परी उसी का साथ देती है।
परी तुलसी और मिहिर दोनों को जलील कर देती है और खुद को गोद ली हुई संतान कहकर सबको इमोशनल रूप से चोट पहुंचाती है। यह सुनकर तुलसी का दिल टूट जाता है, जबकि मिहिर तुलसी के सामने आंसू बहाता है। दूसरी ओर नॉयना तुलसी-मिहिर को साथ देख अपना आपा खो देती है, और यह गुस्सा आने वाले घटनाक्रम की जड़ बनता है। आने वाले एपिसोड्स में परी अपनी शादी को लेकर बेहद उत्साहित नजर आएगी।
परी को लगता है कि अब तुलसी उसके रास्ते में कुछ नहीं कर पाएगी, जबकि उसे पता भी नहीं कि तुलसी ने रणविजय की हर हरकत पर नजर रखने के लिए उसके पीछे जासूस लगा रखा है। शादी के मंडप में तुलसी एक ऐसा मास्टर स्ट्रोक खेलने वाली है जिससे रणविजय के इरादे सबके सामने बेनकाब हो जाएंगे। तुलसी साबित कर देगी कि रणविजय, मिहिर के परिवार को तबाह करने की कोशिश कर रहा है और शादी के बाद परी को किस नरक में ढकेलने वाला है। सच्चाई सामने आते ही परी का भ्रम टूट जाएगा और वह अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती समझ जाएगी।
लेकिन असली भूचाल अभी बाकी है। इसी बीच तुलसी के हाथ एक चौंकाने वाली फोटो लगती है जिसमें मिहिर नॉयना को गले लगाता दिखाई देता है। यह देखकर तुलसी के पैरों तले जमीन खिसक जाती है। उसे एहसास होता है कि मिहिर उसे फिर से धोखा दे रहा है। इधर नॉयना, मिहिर को हासिल करने के जुनून में आत्महत्या की कोशिश करेगी। मिहिर समय रहते उसकी जान बचा लेता है। इसके बाद नॉयना मिहिर को ब्लैकमेल करना शुरू कर देगी और तुलसी के सामने अपना हक जताएगी। इन सब घटनाओं के बाद तुलसी की दुनिया उजड़ने की कगार पर पहुंच जाएगी।