कृति सेनन (फोटो-सोशल मीडिया)
Kriti Sanon Box Office Statement: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने इंडस्ट्री में अपने करियर के 11 साल पूरे कर लिए हैं। इस दौरान उन्होंने कंटेंट और कमर्शियल सिनेमा के बीच संतुलन बनाते हुए अपनी अलग पहचान बनाई है। कई हिट फिल्मों का हिस्सा रहीं कृति इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘कॉकटेल 2’ को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कृति ने बॉक्स ऑफिस नंबर्स के दबाव, फिल्मों की सफलता और अपने करियर को लेकर खुलकर बात की।
हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कृति सेनन ने कहा कि वह बॉक्स ऑफिस आंकड़ों को लेकर किसी भी तरह का प्रेशर नहीं लेतीं। एक्ट्रेस के मुताबिक, “मैं खुद पर कोई दबाव नहीं डालती। हर फिल्म अलग होती है और आप यह उम्मीद नहीं कर सकते कि हर फिल्म एक ही तरह का रिजल्ट दे।” कृति का मानना है कि किसी एक फिल्म की सफलता दूसरी फिल्म के लिए मापदंड नहीं बननी चाहिए।
अपनी हालिया हिट फिल्म ‘तेरे इश्क में’ का जिक्र करते हुए कृति ने कहा कि उस फिल्म के दर्शक और ‘कॉकटेल 2’ के दर्शक बिल्कुल अलग हैं। उन्होंने बताया कि आप सिर्फ ईमानदारी से मेहनत कर सकते हैं और अपना बेस्ट दे सकते हैं। इसके अलावा बहुत सी चीजें हमारे कंट्रोल में नहीं होतीं, जैसे रिलीज टाइम, माहौल और दर्शकों की पसंद। इसी वजह से वह न खुद पर और न ही अपने फिल्ममेकर्स पर किसी तरह का दबाव बनाती हैं।
‘कॉकटेल 2’ को लेकर कृति सेनन ने इसे एक अलग तरह का सीक्वल बताया। उन्होंने कहा कि भले ही यह 2012 में आई सुपरहिट फिल्म ‘कॉकटेल’ का सीक्वल है, लेकिन इसकी कहानी, किरदार और माहौल पूरी तरह नए होंगे। कृति के अनुसार, यह सिर्फ उसी दुनिया की भावना को आगे बढ़ाती है, कहानी पूरी तरह अलग है। एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि वह लंबे समय से एक शहरी, रोमांटिक कॉमेडी फिल्म करना चाहती थीं और ‘कॉकटेल 2’ इसके लिए एकदम सही मौका है।
ये भी पढ़ें- ‘घर कब आओगे’ के लॉन्च से पहले वरुण धवन का सरप्राइज, ‘बॉर्डर 2’ से शेयर कीं खास तस्वीरें
वर्कफ्रंट की बात करें तो कृति सेनन आखिरी बार आनंद एल राय के निर्देशन में बनी ‘तेरे इश्क में’ में नजर आई थीं, जिसमें उनके अभिनय की खूब सराहना हुई थी। अब ‘कॉकटेल 2’ में वह शाहिद कपूर और रश्मिका मंदाना के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। यह फिल्म होमी अदजानिया द्वारा निर्देशित है और दर्शकों को इससे काफी उम्मीदें हैं। कृति का मानना है कि फिल्मों का असली मजा आंकड़ों में नहीं, बल्कि पूरी ईमानदारी से काम करने में है।