कृति सेनन (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Kriti Sanon With Mother Photo: देशभर में शुक्रवार यानी आज, 10 अक्टूबर को आम जनता से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक करवाचौथ का त्योहार धूमधाम से मना रहे है। वहीं बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियां इस फेस्टिवल पर अपने मेहंदी और सरगी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर रही हैं। लेकिन इस बार कृति सेनन ने कुछ अलग किया है। दरअसल, उन्होंने अपने मां को सजाया और इस प्यारे मौके की यादगार तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा कीं।
हालांकि, कृति ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें अपनी मां गीता सेनन के हाथों में बेहद खूबसूरत मेहंदी डिजाइन बनाया है। साथ ही उन्होंने मेहंदी से अपने पिता राहुल सेनन का नाम भी लिखा, जो फैंस को खूब पंसद आ रहा है। इसके अलावा पहली फोटो में कृति अपनी मां के हाथों पर फूल-बेल के छोटे-छोटे डिजाइन बनाती हुई दिखाई दे रही हैं और दूसरी फोटो में उन्होंने पूरा मेहंदी डिजाइन का फोटो दिखाया है। फिलहाल ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रही है।
फोटोज देखकर साफ है कि कृति अपनी मां के साथ बेहद प्यारा रिश्ता साझा करती हैं। अक्सर देखा जाता है कि हर लड़की अपनी मां को सजाने में बहुत खुश होती है, और कृति की यह तस्वीर इस बात को पूरी तरह सही साबित करती है।वर्क फ्रंट की बात करें तो कृति ने हाल ही में ‘कॉकटेल-2’ की शूटिंग का इटली शेड्यूल पूरा किया है। उन्होंने वहां से अलविदा कहते हुए कई फोटोज पोस्ट की थीं। इस फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना और शाहिद कपूर हैं, जबकि निर्देशन का जिम्मा होमी अदजानिया संभाल रहे हैं। यह फिल्म 2012 में आई दीपिका पादुकोण, सैफ अली खान और डायना पैंटी की फिल्म ‘कॉकटेल’ का सीक्वल है और पहले पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी।
इसके अलावा कृति और धनुष की फिल्म ‘तेरे इश्क में’ 28 नवंबर को हिंदी और तमिल में रिलीज होने वाली है। यह फिल्म रोम-कॉम जॉनर की है, जिसमें प्यार, जूनून और भावनाओं का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलेगा। टीजर में कृति की हल्दी और धनुष की गंगाजल वाली सीन ने दर्शकों को काफी उत्साहित कर दिया है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)