कोरियन ड्रामा (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Korean Dramas Ott Release List: सितंबर 2025 के-ड्रामा प्रेमियों के लिए बेहद खास होने वाला है। इस महीने अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई नई कोरियन सीरीज रिलीज होने जा रही हैं। इनमें रोमांटिक कॉमेडी, क्राइम थ्रिलर और एक्शन से भरपूर कहानियां भी शामिल हैं, जो दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डोज देने के लिए तैयार हैं। ऐसे में आइए जानते हैं इस महीने के 8 सबसे चर्चित के-ड्रामाज और उनकी रिलीज डेट्स के बारे में…
दरअसल, क्राइम मिस्ट्री थ्रिलर द मेंटिस एक जासूस की कहानी है जिसे अपनी मां के साथ मिलकर काम करना पड़ता है। उसकी मां जंग यी-शिन एक सीरियल किलर है जिसे “द मेंटिस” कहा जाता है। इसमें गो ह्यून-जंग, जंग डोंग-यून और किम बो-रा नजर आएंगे। यह ड्रामा 5 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर आएगा।
इसके अलावा सॉन्ग जूंग-की और चुन वू-ही स्टारर यह रोमांटिक ड्रामा माई यूथ 10 साल बाद दोबारा मिलने वाले किरदारों की कहानी है। यह सीरीज 5 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
कॉमेडी सीरीज कॉन्फिडेंस क्वीन एक स्मार्ट कॉन आर्टिस्ट की कहानी दिखाती है। पार्क मिन-यंग इसमें लीड रोल में हैं। इसके पहले दो एपिसोड 6 सितंबर को प्राइम वीडियो पर आएंगे और हर हफ्ते नए एपिसोड रिलीज़ होंगे।
एक्शन थ्रिलर ड्रामा टेम्पेस्ट में एक फॉर्मर डिप्लोमैट साजिश को एक्सपोज करता है। इसमें जून जी-ह्युन और गांग डोंग-वोन जैसे बड़े नाम शामिल हैं। यह शो 10 सितंबर को जियोहॉटस्टार पर आएगा।
किम गो-उन की वापसी यू एंड एवरीथिंग एल्स के रोमांटिक ड्रामा से हो रही है और यह शो 12 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
इन सबके बीच दो महिला बस अटेंडेंट्स की दोस्ती और लव स्टोरी पर आधारित कॉमेडी-ड्रामा अ हंड्रेड मेमोरीज भी 13 सितंबर को जेटीबीसी पर रिलीज होगा।
यह ब्लैक कॉमेडी मिस्ट्री सीरीज़ एक सीईओ की डबल लाइफ की कहानी है। इसमें हान सुक-क्यू और बै ह्युन-संग मुख्य भूमिकाओं में होंगे। शो 15 सितंबर को टीवीएन पर आएगा।
ये भी पढ़ें- कल्लू की शादी पर आया बड़ा संकट, सच्चाई जानकर ससुरालवालों के परौं तले खिसकी जमीन
एक गैंगस्टर से जोसॉन काल के लेजेंड बनने वाले शख्स की कहानी। यह पीरियड ड्रामा 26 सितंबर से डिज़्नी+ पर उपलब्ध होगा। सितंबर 2025 के ये 8 के-ड्रामा रोमांस, एक्शन, कॉमेडी और मिस्ट्री का शानदार मिश्रण हैं।