
Photo: Instagram
मुंबई : अभिनेत्री (Actress) कीर्ति कुल्हारी (Kirti Kulhari) अब फिल्म निर्माण (Filmmaking) में भी हाथ आजमाने जा रही हैं, और वह अपने प्रोडक्शन हाउस किंतसुकुरोई (Kintsukuroi) फिल्म के बैनर तले डार्क कॉमेडी (Comedy) फिल्म ‘‘नायिका” (Nayika) से इसकी शुरुआत करेंगी। ‘‘फॉर मोर शॉट्स प्लीज!” की स्टार ने कहा की एक प्रोडक्शन हाउस शुरू करना ‘‘लोगों और दुनिया से बातचीत करने” का नतीजा है।
उन्होंने कहा, की पिछले तीन वर्षों में ‘‘मिशन मंगल”, ‘‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक” और मशहूर सीरीज ‘‘क्रिमिनल जस्टिस : बिहाइंड क्लोज्ड डोर्स” ने उन्हें एक अभिनेत्री के तौर पर काफी परिपक्क किया है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं अब एक कदम आगे बढ़ना चाहती हूं। क्योंकि मुझे लगता हैं, की अच्छी चीजें वापस आनी चाहिए और दुनिया को ऐसी कहानियां बतानी चाहिए जो अलग और दिल को छूने वाली हो”।
कुल्हारी ने बताया कि प्रोडक्शन हाउस का नाम एक जापानी शब्द से लिया है, जिसका मतलब ‘‘टूटे हुए मिट्टी के बर्तनों को सोने से ठीक करने की कला”। उनकी अगली फिल्म ‘‘नायिका” संघर्ष कर रही अभिनेत्री की कहानी है जो गलती से अपराध के चंगुल में फंस जाती है। इस फिल्म का लेखन और निर्देशन अजय किरण नायर ने किया है। (एजेंसी)






