खुशी कपूर को नहीं पसंद थीं जाह्नवी की ये हरकत
मुंबई: बॉलवुड एक्ट्रेस खुशी कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म लवयापा को लेकर चर्चा में है। इस फिल्म में आमिर खान के बेटे के साथ एक्ट्रेस की जोड़ी बनी हैं। इतना ही नहीं अब तो खुशी के हाथ एक और फिल्म लगी है। फिल्म का नाम नादानियां है। इस फिल्म से इब्राहिम अली खान ओटीटी पर डेब्यू करने जा रहे हैं। खुशी कपूर की डेब्यू फिल्म नादानियां ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स दस्तक देगी।
खुशी कपूर दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी है। खुशी ने कुछ वक्त पहले ‘द आर्चीज’ से एक्टिंग में कदम रखा था। इसके बाद अब एक्ट्रेस लवयापा से बॉलीवुड में डेब्यू करेगी। ऐसे में जाह्नवी कपूर ने ‘कॉफी विद करण’ के एक पुराने एपिसोड में खुशी की एक आदत के बारे में जिक्र किया था जाह्नवी ने बताया था कि खुशी को साफ-सफाई करना बहुत ही ज्यादा पसंद है।
जाह्नवी ने बताया कि इसी वजह से एक बार वो मुझपर बहुत ज्यादा गुस्सा भी हो गई थी। एक्ट्रेस ने कहा कि एक बार मैं खुशी से मिलने अमेरिका गई थी। उन दिनों मैं अपने बालों की बहुत देखभाल करती थी और उनपर अंडा लगाया करती थी। मैंने खुशी के यहां भी अपने बालों में अंडे लगाए। मेरी यही आदत एक दिन खुशी के लिए परेशानी बन गई क्योंकि ये सब करने में मेरी वजह से खुशी का बाथरूम काफी गंदा हो गया था।
ये भी पढ़ें- इब्राहिम अली खान के साथ इश्क फरमाएंगी खुशी कपूर
जाह्नवी ने आगे बताया कि जब मैं बालों में अंडा लगा रही थी तो वह घर पर नहीं थी, लेकिन जब वो वापस लौटी तो उसने अपना गंदा बाथरूम देखकर मुझ पर काफी गुस्सा किया। खुशी गुस्से में मेरे पर चिल्लाती रह गई। खुशी ने ये तक कह दिया था कि मैं उसके घर से चली जाऊं क्योंकि मैंने उसका बाथरूम गंदा कर दिया था। बता दें कि जाह्नवी कपूर को आखिरी बार देवरा में देखा गया था। इस फिल्म से एक्ट्रेस ने साउथ सिनेमा में डेब्यू किया था। वहीं ख़ुशी कपूर ओटीटी के बाद अब सिनेमाघरों में डेब्यू करने के लिए तैयार है।
खुशी कपूर की फिल्म लवयापा 7 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। लवयापा आधुनिक रोमांस की पृष्ठभूमि में एक दिल को छूने वाली कहानी पेश करती है, जिसमें शानदार अभिनय, खूबसूरत संगीत और शानदार दृश्य शामिल हैं। यह फिल्म प्यार के हर रंग को मनाती है और हर उम्र के दर्शकों को पसंद आएगी।