केसरी चैप्टर 2 का ट्रेलर का एक दृश्य
Kesari Chapter 2 Trailer: अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 का ट्रेलर जारी हो गया है। फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है लेकिन फिल्म रिलीज होने के पहले ही दर्शकों ने इसे सुपरहिट फिल्म बता दिया है और यह दावा किया है कि अक्षय कुमार की यह फिल्म 500 करोड़ से अधिक का कारोबार करने वाली है। कमेंट सेक्शन में दर्शकों ने फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। कड़े के आगे क्राउन के झुकने की बात कही जा रही है। फिल्म का ट्रेलर रूह कंपाने वाला है। ट्रेलर को देखकर दर्शकों की उत्सुकता फिल्म को लेकर बढ़ गई है।
3 मिनट 2 सेकंड का केसरी चैप्टर 2 का ट्रेलर धर्मा प्रोडक्शंस के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। फिल्म के ट्रेलर को रिलीज हुए कुछ ही वक्त हुआ है, इसे 5 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है। कमेंट सेक्शन में फिल्म के बारे में कहा जा रहा है कि यह फिल्म 500 करोड़ से अधिक का कारोबार करने वाली है। अक्षय कुमार की फ्लॉप फिल्मों का सिलसिला भी इसी फिल्म से टूटेगा, कड़े के आगे क्राउन झुकेगा।
ये भी पढ़ें- तापसी पन्नू की साड़ी बनी यादगार, ब्रेन स्ट्रोक के बाद भी याद रह एक्ट्रेस का नाम
ट्रेलर की शुरुआत वकील शंकरन नायर के बहस के साथ होती है विटनेस बॉक्स में जनरल डायर खड़ा है, जिसने जलियांवाला बाग हत्याकांड में मासूम लोगों पर गोली चलाने का आदेश दिया था। अक्षय कुमार सवाल पूछते हैं कि आपने बिना चेतावनी गोली क्यों चलाई? जनरल डायर का जवाब आता है कि उनके हाथों में हथियार था और वह सब आतंकवादी थे। अक्षय कुमार बोलते हैं कि वह इंसान थे। छोटे बच्चे औरतें उनके हाथ में हथियार कहां था? क्या काडे को आप हथियार बता रहे हैं।
ट्रेलर में जलियांवाला बाग नरसंहार को दिखाया गया है, किस तरह से लोगों का कत्लेआम किया गया और लोगों की लाशों को नदी में बहाया गया। फिल्म में कुछ दृश्य वीभत्स हैं जब अपनी जान बचाने के लिए लोग कुएं में कूदते हुए नजर आए हैं। लोगों के शरीर के टुकड़े मैदान में फैले हुए हैं। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि ट्रेलर में मौत का तांडव और इंसाफ के लिए लड़ते वकील की कहानी दिखाई गई है। वकील को इंसाफ मिलता है या नहीं यह फिल्म देखने के बाद पता चलेगा। ट्रेलर का सबसे मार्मिक दृश्य वह है अक्षय कुमार शंकरन नायर के किरदार में नजर आ रहे हैं उनके चेहरे पर कालिख पोती जा रही है और वह कसम खाते हैं कि वह जलियांवाला बाग हत्याकांड की सच्चाई सबके सामने लाकर रहेंगे।