केसरी 2 पर मचा बवाल
मुंबई: अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘केसरी 2’ को लेकर पश्चिम बंगाल में बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है। तृणमूल कांग्रेस ने फिल्म पर गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया है कि इसमें भारत के स्वतंत्रता संग्राम में बंगाल के क्रांतिकारियों के योगदान को जानबूझकर तोड़-मरोड़ कर दिखाया गया है। इसको लेकर विधाननगर दक्षिण पुलिस स्टेशन में फिल्म के सात निर्माताओं के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। FIR भारतीय न्याय संहिता की कई धाराओं के तहत की गई है।
TMC नेताओं का कहना है कि फिल्म में क्रांतिकारी खुदीराम बोस को ‘खुदीराम सिंह’ और बरिंद्र कुमार घोष को ‘अमृतसर के बीरेंद्र कुमार’ के नाम से दिखाया गया है, जबकि ऐसा कोई ऐतिहासिक तथ्य नहीं है। इतना ही नहीं, क्रांतिकारी हेमचंद्र कानूनगो की जगह ‘कृपाल सिंह’ नामक एक काल्पनिक किरदार को जोड़ा गया है।
TMC प्रवक्ता कुणाल घोष और वरिष्ठ नेता अरूप चक्रवर्ती ने इस मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि यह कोई मासूम गलती नहीं, बल्कि बंगाल के योगदान को मिटाने की राजनीतिक साजिश है। घोष ने सवाल उठाया कि ऐसी फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट कैसे मिला? क्या यह सेंसर बोर्ड की नाकामी नहीं है? उन्होंने केंद्र सरकार से इस फिल्म पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की।
सीएम ममता बनर्जी ने भी बिना नाम लिए इस विवाद पर प्रतिक्रिया दी और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बंगाल की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि फिल्म के बहाने भाजपा बंगाली क्रांतिकारियों की छवि को धूमिल करने की कोशिश कर रही है। हालांकि भाजपा सांसद समिक भट्टाचार्य ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि फिल्में अक्सर काल्पनिक नामों का प्रयोग करती हैं।
ये भी पढ़ें- टॉपलेस फोटोशूट से लेकर जबरन किस तक, ऐसे विवादों में रहीं काजल अग्रवाल की लाइफ
बता दें कि फिल्म ‘केसरी 2’ का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है और यह रघु पालत और पुष्पा पालत की किताब ‘The Case That Shook the Empire’ पर आधारित है। फिल्म में अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था। फिल्म को रिलीज हुए 2 महीने हुए हैं और अब यह विवादों में आ गई है।