Keerthy Suresh Dubbing (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Keerthy Suresh: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की नेशनल अवॉर्ड विनर अभिनेत्री कीर्ति सुरेश अपनी कड़ी मेहनत और प्रोफेशनलिज्म के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर साझा की है, जिसने फैंस को हैरान कर दिया है। कीर्ति ने बताया कि उन्होंने अपनी आगामी फिल्म के लिए लगातार 9 घंटे तक डबिंग की। बिना किसी लंबे ब्रेक के इतने घंटों तक अपनी आवाज को किरदार के अनुरूप ढालना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है।
शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर साझा की गई इस तस्वीर में कीर्ति डबिंग स्टूडियो की एक कुर्सी पर थकी हुई लेकिन संतुष्ट नजर आ रही हैं। उनके सामने प्रोफेशनल माइक लगा हुआ है और उनके चेहरे की मुस्कान बता रही है कि काम पूरा होने का सुकून क्या होता है।
कीर्ति सुरेश ने अपनी फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, “कल 9 घंटे की लंबी डबिंग के बाद दिन के आखिर में मैं ऐसी दिख रही थी।” हालांकि, अभिनेत्री ने यह खुलासा नहीं किया कि वह किस फिल्म के लिए डबिंग कर रही थीं। इस सस्पेंस ने उनके प्रशंसकों के बीच उत्सुकता पैदा कर दी है। फैंस कमेंट सेक्शन में उनकी आने वाली फिल्मों जैसे ‘रिवॉल्वर रीटा’ या उनकी अगली बॉलीवुड फिल्म के नाम कयास लगा रहे हैं। डबिंग के दौरान आवाज के उतार-चढ़ाव को घंटों तक बनाए रखना किसी भी कलाकार के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से थका देने वाला होता है।
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: बिग बॉस के घर को अशनूर कौर ने बताया ‘टॉक्सिक’, बॉडी शेमिंग पर दिया करारा जवाब
कीर्ति सुरेश का सफर बेहद प्रेरणादायक रहा है। उन्होंने मलयालम फिल्मों जैसे ‘पायलट्स’ और ‘कुबेरन’ में बतौर बाल कलाकार अपना करियर शुरू किया था। 2013 में ‘गीतांजलि’ से मुख्य अभिनेत्री के रूप में डेब्यू करने वाली कीर्ति को असली वैश्विक पहचान फिल्म ‘महानती’ से मिली। दिग्गज अभिनेत्री सावित्री की बायोपिक में उनके शानदार अभिनय के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार (National Award) दिया गया था। कीर्ति केवल अभिनय ही नहीं, बल्कि गायन और फिल्म निर्माण में भी सक्रिय रही हैं।
बहुत कम लोग जानते हैं कि कीर्ति सुरेश एक कुशल अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक प्रोफेशनल फैशन डिजाइनर भी हैं। उन्होंने लंदन से फैशन डिजाइनिंग में इंटर्नशिप पूरी की है। अभिनय की व्यस्तताओं के बावजूद, उन्होंने कई बार अपनी इच्छा जाहिर की है कि वे भविष्य में अपना एक फैशन बुटीक खोलना चाहती हैं। उनकी सादगी और स्टाइलिश फैशन सेंस के पीछे उनकी यही विशेषज्ञता झलकती है। फिलहाल, कीर्ति अपनी अगली बड़ी फिल्मों की तैयारियों में जुटी हुई हैं, जिसमें वे फिर से दर्शकों को अपनी प्रतिभा से चौंकाने के लिए तैयार हैं।