केके मेनन ने बताया अपना असली नाम और बताया क्या होता है पुण्य का प्रायश्चित
बॉलीवुड एक्टर केके मेनन इस समय अपनी अपकमिंग वेब सीरीज स्पेशल ऑप्स 2 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जो 11 जुलाई को हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है। स्पेशल ऑप्स 2 के रिलीज होने से पहले सीरीज के प्रमोशन के लिए केके मेनन ने एक इंटरव्यू के दौरान सीरीज और खुद से जुड़ी बेहद दिलचस्प बातें हैं साझा की है। इस दौरान उन्होंने अपने नाम में इस्तेमाल हुए के के (Kay Kay) का मतलब भी बताया और उन्होंने यह भी बताया कि वह पुण्य का प्रायश्चित किसे कहते हैं। आइए जानते हैं उन्होंने इसपर क्या कुछ कहा है।
शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट में केके मेनन ने बताया कि वह किसी शूटिंग के सिलसिले में चीन गए थे और जब वहां पर उनके नाम को वहां के एक शख्स ने पढ़ा तो उसने Kay का मतलब बताया, इसका मतलब होता है विक्ट्री यानी जीत। हालांकि केके मेनन ने अपना असली नाम भी बताया उनका नाम के के कृष्ण कुमार का शॉर्ट फॉर्म है। यानी उनका असली नाम कृष्ण कुमार मेनन है।
ये भी पढ़ें- आमिर खान को मिला था अंडरवर्ल्ड की पार्टी न्योता, बेहिसाब पैसों के मिला था ऑफर
केके ने कहा, उनका जन्म भले ही केरल में हुआ हो लेकिन उनका अधिकतर वक्त महाराष्ट्र में बीता है। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र के सोलापुर, सतारा और चंद्रपुर जैसे जिलों में उनका अधिकतर वक्त बिता। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने खुद से जुड़ी और सीरीज से जुड़ी ढेर सारी बातें की।
केके मेनन ने इंटरव्यू के दौरान यह भी बताया कि वह फिल्म के प्रमोशन के लिए अक्सर नहीं जाते हैं, इतना ही नहीं वह लाइमलाइट से भी दूर रहते हैं। वह फिल्म करने के बाद उसके प्रमोशन के लिए जाने को पुण्य के बाद का प्रायश्चित बताते हैं। लाइमलाइट से दूर रहने का उनके कारण यह है कि उनके मुताबिक एक एक्टर को सामाजिक मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया देने की आजादी नहीं होती है। क्योंकि ऐसा करने के बाद एक्टर के प्रति लोगों के मन में एक धारणा बन जाती है और फिर वह उस धरना के नजरिए से उस एक्टर को देखते हैं और यह कहीं ना कहीं एक्टर के काम के लिए खतरनाक होता है, क्योंकि जब वह एक्टिंग करने उतरेगा तब उसका कैनवस लोगों की धारणा से भरा होगा। उनका मानना है कि इसलिए एक्टर को सामाजिक मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया सार्वजनिक तौर पर रखने से बचना चाहिए।