कटरीना कैफ बनीं मां, दिया बेटे को जन्म
Katrina Kaif and Vicky Kaushal Baby Boy: फिल्म इंडस्ट्री से इस वक्त सबसे बड़ी खुशखबरी सामने आई है। बॉलीवुड के पावर कपल कटरीना कैफ और विक्की कौशल के घर किलकारियां गूंज उठी हैं। एक्ट्रेस ने बेबी बॉय को जन्म दिया है। सोशल मीडिया पर यह खबर आग की तरह फैल गई है कि कटरीना कैफ ने आज यानी 7 नवंबर एक बेटे को जन्म दिया है। मां और बच्चा दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं। फैंस और सेलेब्स दोनों ही इस खुशखबरी से बेहद उत्साहित हैं।
विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम पर एक प्यारा पोस्ट शेयर कर यह जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि हमारी खुशियों की सौगात आ गई है। अपार प्रेम और कृतज्ञता के साथ, हम अपने नन्हे-मुन्ने का स्वागत करते हैं। जैसे ही कटरीना का पोस्ट सामने आया, सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई। माधुरी दीक्षित, करीना कपूर, परिणीति चोपड़ा, प्रियंका चोपड़ा समेत कई सेलेब्रिटीज ने कपल को पैरेंटहुड की इस नई जर्नी के लिए शुभकामनाएं दीं।
विक्की कौशल और कटरीना कैफ के पोस्ट पर करीना कपूर खान ने लिखा कि क्यूट बॉय मम्मा क्लब में आपका स्वागत है। आपके और विक्की के लिए बहुत खुश हूं। परिणीति चोपड़ा ने लिखा कि नई मां और पापा को बधाई। प्रियंका चोपड़ा ने लिखा कि बहुत खुश हूं। बधाई हो। माधुरी दीक्षित ने लिखा कि आप दोनों को बधाई। नन्हे-मुन्नों को ढेर सारा प्यार। राजकुमार राव ने लिखा कि हार्दिक बधाई विक्की कौशल और कटरीना कैफ यह बहुत ही खूबसूरत एहसास है। भगवान आप दोनों और आपके नन्हे-मुन्नों पर कृपा बनाए रखें।
ये भी पढ़ें- ‘हक’ ने पहले ही दिन जीता दर्शकों का दिल, सोशल मीडिया पर छाई फिल्म
पोस्ट सामने आते ही फैंस ने बधाई देना शुरू कर दिया है। एक यूजर ने लिखा कि बधाई, ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद। एक अन्य यूजर ने लिखा कि आप दोनों को और पूरे परिवार को बहुत-बहुत बधाई। इससे पहले खुद विक्की ने फिल्म के प्रमोशन के दौरान बताया था कि वे फिलहाल घर से कम ही बाहर जाते हैं, क्योंकि नहीं पता कि कब घर में जरूरत पड़ जाए, समय बहुत नजदीक है। बता दें कि तकरीबन डेढ़ महीने पहले विक्की कौशल और कैटरीना ने प्रेग्नेंसी की जानकारी दी थी। एक्ट्रेस ने अपने बेबी बंप के साथ फोटो शेयर की थी, जिसमें विक्की कौशल प्यार से कैटरीना को संभाल रहे थे।