कैटरीना कैफ (सोर्स- सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड की खूबसूरत और फिटनेस आइकन मानी जाने वाली कैटरीना कैफ अपनी सादगी, एक्टिंग और डेडिकेशन के लिए मशहूर हैं। हेल्दी डाइट और स्ट्रिक्ट लाइफस्टाइल फॉलो करने वाली कैटरीना को शायद ही कभी ऑयली या हेवी फूड खाते देखा गया हो। लेकिन शादी के बाद इस डाइट चार्ट में बड़ा बदलाव आया और इसकी वजह बनीं उनकी सासू मां वीणा कौशल।
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक है। दोनों की शादी दिसंबर 2021 में हुई थी और शादी के बाद से ही यह कपल फैंस की निगाहों में बना रहता है। वहीं, कैटरीना और उनकी सास वीणा कौशल की बॉन्डिंग भी कुछ कम दिलचस्प नहीं है। एक इंटरव्यू में कैटरीना ने खुलासा किया था कि कैसे उन्होंने शादी के बाद अपनी सास के कहने पर परांठे खाने शुरू कर दिए।
दरअसल, फिल्म ‘फोन भूत’ के प्रमोशन के दौरान जब कैटरीना कपिल शर्मा के शो में पहुंचीं तो कपिल ने उनसे मजाकिया अंदाज में पूछा था कि अब वो पंजाबी घर की बहू हैं, तो क्या उन्होंने पंजाबी खाना अपनी डाइट में शामिल कर लिया है? इस पर कैटरीना ने हंसते हुए जवाब दिया कि उनकी सास शादी के शुरुआती दिनों में उन्हें बार-बार पराठे खाने को कहती थीं। पहले तो वो सिर्फ एक या दो बाइट्स लेती थीं ताकि डाइट न बिगड़े, लेकिन अब उन्होंने पंजाबी स्वाद को अपनी हेल्दी डाइट के साथ बैलेंस कर लिया है।
कैटरीना ने यह भी बताया कि उनकी सास ने एक बार प्यार से पंजीरी उनके टिफिन में पैक कर दी थी। इसके अलावा वे अक्सर उनके लिए शकरकंदी भी बनाती हैं, जो हेल्दी भी होती है और टेस्टी भी। कैटरीना ने बताया कि उनकी सास बहुत ध्यान रखती हैं कि बहू को प्यार भी मिले और हेल्थ भी। ये मजेदार खुलासा बताता है कि कैसे एक परफेक्ट बहू बनने के चक्कर में कैटरीना जैसी फिटनेस फ्रिक एक्ट्रेस भी सासू मां के प्यार के आगे परांठे खाने के लिए तैयार हो जाती है।
ये भी पढ़ें- शाहिद कपूर-मीरा राजपूत की शादी को हुए 10 साल
कैटरीना को आखिरी बार फिल्म मैरी क्रिसमस में देखा गया था। फिल्म में कैटरीना कैफ ने विजय सेतुपति के साथ काम किया था। मैरी क्रिसमस का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है। फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ 12 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। कैटरीना ने बताया था कि यह मेरे करियर की अब तक की सबसे कठिन फिल्म है। उस कैरेक्टर ने मेरे अंदर से काफी कुछ बाहर निकाला है और अनुभव शानदार रहा है।