कार्तिक आर्यन (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता कार्तिक आर्यन अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाए रहते हैं। इन दिनों वह यूरोप की खूबसूरत वादियों में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही इस फिल्म का निर्देशन समीर विद्वंस कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग क्रोएशिया के विभिन्न लोकेशनों पर चल रही है, जहां से कार्तिक लगातार अपने फैन्स को BTS (बिहाइंड द सीन्स) झलकियां दिखा रहे हैं।
दरअसल, हाल ही में कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें शूटिंग से लेकर मस्ती तक की कई तस्वीरें और वीडियोज शामिल हैं। पोस्ट की शुरुआत एक टीम फोटो से होती है, जिसमें कार्तिक पूरी यूनिट के साथ मजाक-मस्ती करते नजर आ रहे हैं। वहीं एक तस्वीर में वह पिज्जा शॉप पर खड़े हैं और कैमरे की जगह उनका ध्यान सिर्फ पिज्जा पर है।
कार्तिक आर्यन ने दिखाई विदेश की लोकल सब्जी मंडी की झलक
इस फन पैक्ड पोस्ट में एक वीडियो ऐसा भी है जिसमें एक विदेशी व्यक्ति उन्हें ‘कार्तिक भैया’ कहकर गाड़ी में खींचकर बैठा देता है, जो फैन्स को खासा मनोरंजक लग रहा है। वहीं, दूसरे वीडियो में अभिनेता क्रोएशियन फेस्टिवल का आनंद लेते हुए लोकल कल्चर में डूबे नजर आ रहे हैं। स्ट्रीट शॉपिंग, फुटबॉल प्रैक्टिस और लोकल सब्जी मंडी की झलक भी उन्होंने अपने फैन्स को दिखाई।
एक और खास वीडियो में कार्तिक सड़क किनारे कार में बैठकर दाढ़ी बनवाते दिखते हैं, वहीं एक शख्स उनका मेकअप करता हुआ भी नजर आता है। इस तरह के बिंदास अंदाज में कार्तिक ने दिखा दिया कि वह रियल लाइफ में भी उतने ही रिलेटेबल हैं जितने ऑनस्क्रीन।
ये भी पढ़ें- आमिर खान के बेटे होते हुए भी जुनैद खान पर अब तक क्यों नहीं लगा नेपोटिज्म का टैग? जानें क्या है वजह
एक्टर की तस्वीरें देख फैंस हुए क्रेजी
इन सबके अलावा उन्होंने कोरियोग्राफर-डायरेक्टर रेमो डिसूजा के साथ भी एक तस्वीर शेयर की है, जो शायद फिल्म में किसी डांस सीक्वेंस की ओर इशारा कर रही है। पोस्ट का आखिरी स्लाइड कार्तिक की शर्टलेस तस्वीर से खत्म होता है, जिसे देखकर फैन्स क्रेजी हो गए हैं।
कैप्शन में उन्होंने फिल्म का नाम ‘तू मेरी मैं तेरा’ लिखकर यह स्पष्ट कर दिया है कि ये सारी मस्ती दरअसल उसी फिल्म की शूटिंग का हिस्सा है। फैन्स अब बेसब्री से इस रोमांटिक ड्रामा का इंतजार कर रहे हैं, जिसमें कार्तिक एक नए अवतार में नजर आने वाले हैं।