
बिग बॉस और बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी हैं करिश्मा कोटक, लाइव टीवी पर हर्षित तोमर ने किया प्रपोज
Who Is Karishma Kotak: करिश्मा कोटक को वर्ल्ड चैंपियन ऑफ लीजेंड्स लीग के मालिक हर्षित तोमर ने लाइव टीवी पर प्रपोज करने की बात कही। इस वजह से करिश्मा कोटक सुर्खियों में आ गई हैं। करिश्मा कोटक के काम की अगर बात करें तो वह बिग बॉस जैसे रियलिटी शो में नजर आ चुकी हैं, उन्होंने फिल्मों में भी काम किया है। वह चिरंजीवी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ नजर आई थी।
करिश्मा कोटक कौन हैं यह जानने के लिए लोग सोशल मीडिया पर हु इज इस करिश्मा कोटक सर्च कर रहे हैं। करिश्मा कोटक को डब्ल्यूसीएल के मालिक हर्षित तोमर ने लाइव टीवी पर प्रपोज करने की बात कही। दरअसल हर्षित तोमर वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के फाइनल मैच के बाद करिश्मा कोटक को इंटरव्यू दे रहे थे।
ये भी पढ़ें- कौन हैं अदिति बुधाथोकी जिनको सुरेश रैना ने दिया गलत जवाब
इस दौरान जब उन्होंने पूछा कि मैच खत्म होने के बाद आप टूर्नामेंट की सफलता का जश्न कैसे मनाएंगे? इस पर हर्षित तोमर ने कहा कि सब कुछ खत्म होने के बाद मैं आपको प्रपोज करूंगा, उनका जवाब सुनकर करिश्मा कोटक शर्मा गई ,कुछ देर बाद ही हर्षित ने इंस्टाग्राम पर करिश्मा के साथ फोटो शेयर की।
करिश्मा कोटक के काम की अगर बात करें उन्होंने 16 साल की उम्र से मॉडलिंग की शुरुआत की थी। 2005 में वह मुंबई शिफ्ट हुईं। 2006 में उन्होंने किंगफिशर कैलेंडर शूट में हिस्सा लिया था। वह फैशन और इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम हैं। 2012 में वह बिग बॉस सीजन 6 में नजर आई थी। 2007 में उन्होंने चिरंजीवी के साथ तेलुगू फिल्म शंकर दादा जिंदाबाद में काम किया। 2016 में वह नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म फ्रीकी अली में उनके साथ नजर आ चुकी हैं।
करिश्मा कोटक का जन्म 26 में 1982 को लंदन में हुआ था। उनके पिता भारतीय मूल के थे, तो मां ईस्ट अफ्रीकी मूल की हैं और लंदन में ही उनकी शुरुआती पढ़ाई हुई। 16 साल की उम्र में उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा था और उसके बाद से वह लगातार फैशन और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सक्रिय बनी हुई हैं, लेकिन हर्षित तोमर ने उन्हें लाइव टीवी पर प्रपोज किया तो वह चर्चा में आ गई हैं।






