करण जौहर ने की 'धुरंधर' की जमकर तारीफ
Karan Johar Praises Dhurandhar: आदित्य धर के निर्देशन में बनी स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। देशभक्ति और जासूसी के ताने-बाने में बुनी इस फिल्म ने रिलीज के बाद से दर्शकों और समीक्षकों दोनों का दिल जीत लिया है। फिल्म अब तक वर्ल्डवाइड 674.5 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है, जिसमें से 524.5 करोड़ रुपये भारत से आए हैं। इस जबरदस्त सफलता के बीच अब फिल्म को बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर करण जौहर का भी समर्थन और तारीफ मिली है।
करण जौहर ने हाल ही में ‘धुरंधर’ की खुलकर सराहना की। उन्होंने कहा कि यह फिल्म उन्हें बेहद पसंद आई और वह इससे भावनात्मक रूप से जुड़ाव महसूस कर पाए। करण ने कहा कि मुझे यह फिल्म बहुत अच्छी लगी। बॉक्स ऑफिस पर इसे जो प्यार और सफलता मिल रही है, वह देखकर बहुत खुशी होती है। पूरी टीम को जो सराहना मिल रही है, वह पूरी तरह से उसकी हकदार है।
करण जौहर ने आदित्य धर और उनकी टीम को दिल से बधाई देते हुए कहा कि वह भविष्य में भी निर्देशक के नए प्रोजेक्ट्स का बेसब्री से इंतजार करेंगे। करण जौहर ने फिल्म की कास्ट की भी खास तारीफ की। उनके मुताबिक, रणवीर सिंह, अर्जुन रामपाल और अक्षय खन्ना सहित सभी कलाकारों ने अपने-अपने किरदारों में बेहतरीन काम किया है। गौरतलब है कि ‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह के साथ अक्षय खन्ना, संजय दत्त और आर. माधवन जैसे मंझे हुए कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं।
धुरंधर की कहानी, दमदार एक्शन सीक्वेंस और संगीत को भी दर्शकों से भरपूर सराहना मिल रही है। इससे पहले अक्षय कुमार, अनुपम खेर और प्रीति जिंटा जैसे सितारे भी फिल्म की तारीफ कर चुके हैं। इसी बातचीत में करण जौहर ने अपनी फिल्म ‘होमबाउंड’ को लेकर भी खुशी जाहिर की। उनकी यह फिल्म ऑस्कर अवॉर्ड्स 2026 की बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में टॉप 15 की शॉर्टलिस्ट में शामिल हुई है।
करण जौहर ने कहा कि हम बेहद खुश भी हैं और थोड़ा नर्वस भी, क्योंकि यहां तक पहुंचना अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है। टॉप 15 में जगह बनाना हमारे लिए गर्व की बात है। उन्होंने चयन समिति का आभार जताते हुए कहा कि पूरी टीम ने ईमानदारी और मेहनत से काम किया है और अब आगे देशवासियों की दुआओं की जरूरत है।