करण औजला, पारुल गुलाटी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Karan Aujla Cheating Allegations: पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के सुपरस्टार करण औजला इन दिनों विवादों में घिरे हुए हैं। एक्ट्रेस मिस गोरी ने उन पर धोखा देने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसके बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई। हालांकि, इस पूरे विवाद के बीच एक्ट्रेस पारुल गुलाटी करण के सपोर्ट में मजबूती से सामने आई हैं और उन्होंने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है।
हाल ही में फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ में नजर आईं पारुल गुलाटी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने करण औजला की छवि को खराब करने की कोशिशों को “बेहद बकवास” बताया। पारुल ने साफ कहा कि करण असल जिंदगी में अपनी पत्नी पलक औजला के प्रति पूरी तरह वफादार हैं और उन पर लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद हैं।
पारुल गुलाटी ने अपने वीडियो के साथ एक मजेदार लेकिन भावुक कैप्शन भी लिखा। उन्होंने करण की पत्नी पलक को टैग करते हुए कहा कि उन्हें ऐसा पार्टनर मिला है, जो उन्हें सुरक्षित और प्राथमिकता का एहसास कराता है। पारुल ने लिखा कि अगर कोई पुरुष अपनी पत्नी के लिए ऐसा करता है, तो उस पर गर्व किया जाना चाहिए। उन्होंने करण को “हीरा” बताते हुए कहा कि पलक बेहद खुशकिस्मत हैं।
वीडियो में पारुल ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ा एक किस्सा भी साझा किया। उन्होंने बताया कि वह करण औजला की बड़ी फैन हैं और इसके पीछे उनके बॉयफ्रेंड का हाथ है, जिसने उन्हें करण के गानों से परिचित कराया। पारुल ने कहा कि उन्हें करण के लगभग सभी गानों के बोल याद हैं। एक लाइव शो के दौरान जब करण ने भीड़ में उन्हें पहचान लिया और हाथ हिलाया, तो वह हैरान रह गई थीं।
पारुल ने आगे बताया कि उस मुलाकात के बाद उनकी करण से इंस्टाग्राम पर बातचीत भी हुई थी। करण औजला ने उनके हेयर ब्रांड की तारीफ की थी, लेकिन कुछ महीनों बाद उन्होंने देखा कि करण ने उन्हें अनफॉलो कर दिया है। शुरुआत में यह बात उन्हें चुभी, लेकिन बाद में उन्हें इसकी असली वजह समझ आई। पारुल के मुताबिक, करण ने यह कदम सिर्फ अपनी पत्नी को प्राथमिकता देने और उन्हें सुरक्षित महसूस कराने के लिए उठाया था।
ये भी पढ़ें- सिल्वर जुबली पर अक्षय कुमार ने शेयर की ट्विंकल की अजीबोगरीब वीडियो, हरकतें देख आई सास डिंपल कपाड़िया की याद
पारुल ने मिस गोरी के आरोपों पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह सब सिर्फ व्यूज और पब्लिसिटी हासिल करने का तरीका है। उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति पहले से शादीशुदा है, तो इस तरह के दावे करना पूरी तरह गलत है। पारुल ने साफ शब्दों में कहा कि करण औजला का नाम लेकर विवाद खड़ा करना आजकल सुर्खियों में आने का आसान जरिया बन गया है। वीडियो के अंत में पारुल ने यह भी स्पष्ट किया कि भले ही उन्हें अनफॉलो किए जाने का बुरा लगा हो, लेकिन एक कलाकार और इंसान के तौर पर वह हमेशा करण औजला के साथ खड़ी रहेंगी।