कैप्स कैफे (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Kapil Sharma Canada Cafe: कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा इन दिनों अपने कैफे को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ मिलकर इस महीने की शुरुआत में कनाडा के सरे शहर में अपना पहला कैफे ‘कैप्स कैफे’ लॉन्च किया था। हालांकि ओपनिंग के कुछ ही दिन बाद 9 जुलाई को इस कैफे पर गोलीबारी की घटना ने सबको चौंका दिया। इस हमले के बाद कैफे को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया था।
दरअसल, अब इस दिल दहला देने वाली घटना के 10 दिन बाद कपिल शर्मा ने अपने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है। कैप्स कैफे की ओर से सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बताया गया कि कैफे एक बार फिर खुल रहा है और पहले की तरह सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक खुला रहेगा।
पोस्ट में लिखा गया, “लाइटें जल रही हैं। कॉफी फिर से गर्म है। और हमारा दिल आपसे मिलने के लिए बेताब है। कैप्स कैफे कल फिर से खुल रहा है।” इसके साथ ही एक भावुक नोट भी साझा किया गया जिसमें लिखा था, “हमने आपको मिस किया। आपकी दुआओं और प्यार ने हमें आगे बढ़ने की हिम्मत दी। आइए फिर से मुलाकात करें, लेकिन इस बार और भी ज्यादा मजबूती के साथ।”
खास बात ये है कि 9 जुलाई को हुई फायरिंग में कैफे और आसपास की बिल्डिंग्स पर कई गोलियां चलाई गई थीं। इस हमले की जिम्मेदारी बैन खालिस्तानी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल के कथित सदस्य हरजीत सिंह लाडी ने ली थी, जो भारत में एनआईए की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल है। हरजीत ने हमले की वजह कपिल की कथित टिप्पणियों को बताया था।
ये भी पढ़ें- प्री-रिलीज में छाई The Bengal Files, तालियों की गूंज से गूंज उठा थिएटर
इस घटना के बाद कैफे की टीम ने सोशल मीडिया पर शांति और समुदाय की भावना को बढ़ावा देने का संदेश दिया था। उन्होंने लिखा था, “हम हिंसा के खिलाफ मजबूती से खड़े हैं। हमारा मकसद हमेशा से समुदाय, प्यार और पॉजिटिविटी फैलाना रहा है।”
वर्तमान में कपिल शर्मा ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के सीजन 3 को होस्ट कर रहे हैं और जल्द ही उनकी फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ भी रिलीज हो सकती है।