कपिल शर्मा के बयान से भड़का खालिस्तानी आतंकी
Kapil Sharma Cafe: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा इन दिनों एक गंभीर मामले को लेकर सुर्खियों में हैं। कनाडा में उनके हाल ही में लॉन्च किए गए कैफे KAP’S CAFÉ पर अज्ञात हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग की है। खास बात ये है कि इस हमले की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी और भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी की मोस्ट वॉटेंड लिस्ट में शामिल हरजीत सिंह लड्डी ने ली है। लड्डी ने दावा किया है कि यह हमला कपिल शर्मा के एक पुराने बयान से नाराज होकर कराया गया।
हाल ही में कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने मिलकर कनाडा में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय रेस्टोरेंट कैप्स कैफे खोला था। इस कैफे की पॉपुलैरिटी बढ़ ही रही थी कि यह चौंकाने वाली घटना सामने आई। वायरल वीडियो में हमलावर एक कार से बाहर झांकते हुए कैफे पर कई राउंड फायरिंग करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में कैफे का नाम साफ तौर पर दिखाई दे रहा है और इसके कैप्शन में कपिल शर्मा के बयान को हमले की वजह बताया गया है।
हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कपिल शर्मा का कौन सा बयान आतंकी को खटका। कनाडा की रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इस इलाके में हाल ही में एक बिजनेसमैन से जबरन वसूली की कोशिश के दौरान भी फायरिंग हुई थी। इसलिए इस घटना को भी गैंगस्टर नेटवर्क या संगठित अपराध से जोड़कर देखा जा रहा है।
फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन जांच तेजी से चल रही है। इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ है, पर यह घटना सुरक्षा चिंताओं को लेकर बड़ा सवाल खड़ा करती है, खासकर जब कोई भारतीय सेलेब्रिटी विदेश में व्यापार शुरू करता है। वहीं, इस मामले को लेकर अभी तक कपिल शर्मा और उनकी फैमिली की तरफ से किसी भी तरह की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
ये भी पढ़ें- धड़क 2 का नया पोस्टर जारी, जंजीरों में बंधे सिद्धांत, तृप्ति डिमरी दिखीं बेबस
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का शो, द ग्रेट इंडियन कपिल शो, हाल ही में सीजन-3 के लिए नेटफ्लिक्स पर लौटा। अब तक तीसरे सीजन के तीन एपिसोड रिलीज हो चुके हैं। इस सीजन की शुरुआत धमाकेदार रही, जिसमें सलमान खान मेहमान बनकर अपनी फिल्म सिकंदर का प्रमोशन कर रहे थे। द ग्रेट इंडियन कपिल शो ने ग्लोबल टॉप-10 नॉन-इंग्लिश शो कैटेगरी में 7वें नंबर पर शुरुआत की थी।