
लाइव शो में कनिका कपूर के साथ हुईं गंदी हरकत
Fan Misbehaviour On Kanika Kapoor: मशहूर सिंगर कनिका कपूर के साथ एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है। रविवार को मेघालय में आयोजित मे-गोंग फेस्टिवल में परफॉर्मेंस के दौरान उनके साथ एक फैन ने स्टेज पर चढ़कर जबरदस्ती करने की कोशिश की। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
वायरल वीडियो में साफ दिखता है कि कनिका लाइव गाना गा रही हैं और दर्शकों की भीड़ के बीच माहौल काफी उत्साहित है। तभी अचानक एक युवक सिक्योरिटी रिंग तोड़कर सीधे स्टेज पर पहुंच जाता है। वह कनिका के दोनों पैर पकड़कर उन्हें गोद में उठाने की कोशिश करता है, लेकिन सिंगर तुरंत खुद को उससे दूर कर लेती हैं। इसके बावजूद वह फैन बाज नहीं आता और दोबारा कनिका के बेहद करीब जाकर उन्हें हग करने की कोशिश करता है। इतने में सिक्योरिटी गार्ड्स दौड़कर आते हैं और उसे पकड़कर नीचे ले जाते हैं।
इस अप्रिय घटना के दौरान कनिका थोड़ी घबरा जरूर जाती हैं, लेकिन वह स्थिति को बेहतरीन तरीके से संभालते हुए गाना गाती रहती हैं। उनकी प्रोफेशनलिज्म देखकर कई फैंस ने उनकी तारीफ भी की है। लेकिन सोशल मीडिया पर फैन का बर्ताव लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आया। एक यूजर ने लिखा कि अगर हजारों लोगों के बीच भी महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, तो सोचिए अकेले में उन्हें कैसा लगता होगा। बच्चों को सम्मान करना सिखाना जरूरी है। वहीं एक अन्य ने कमेंट किया कि कितनी शेमफुल हरकत है! कॉन्सर्ट में शराब अब बंद करवाना जरूरी हो गया है।
न जाने इंडिया में यह सब हरकतें क्यों होती है.. 😞😞 हे भगवान मेघालय में लाइव शो में फैन ने की सिंगर कनिका कपूर के साथ बदतमीजी। कनिका कपूर मेघालय में अपना कंसर्ट करने गई थी लेकिन उनके एक फैन ने उनके पास जाकर उनके साथ बहुत ही गंदी बदतमीजी कर दी। भला यह सब लोग इतने पागल क्यों हो… pic.twitter.com/xp0nlOQiX1 — Engineer Pandit (@PtRohanGautam) December 9, 2025
कुछ यूजर्स ने इस घटना को सिक्योरिटी की बड़ी चूक बताते हुए कहा कि आयोजकों को सिंगर की सुरक्षा को लेकर और सतर्क रहना चाहिए था। इस घटना ने एक बार फिर पब्लिक इवेंट्स और कॉन्सर्ट्स में सेलेब्रिटीज की सुरक्षा को लेकर नई बहस छेड़ दी है। हाल के वर्षों में स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान कलाकारों के साथ स्टेज पर चढ़कर बदसलूकी के कई मामले सामने आए हैं, जिससे कलाकारों की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं। कनिका कपूर के मामले ने इस पर फिर से ध्यान खींचा है कि ऐसे आयोजनों में कड़ी और सख्त सिक्योरिटी क्यों जरूरी है।






