कंगना रनौत ने की नरेंद्र मोदी की तारीफ, बोलीं- सिर्फ पीएम मोदी ही ऐसा कर सकते हैं
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत खुलकर अपना पक्ष रखने के लिए पहचानी जाती है। अब कंगना रनौत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। दरअसल भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। इस पर लोग चर्चा करते हुए नजर आ रहे हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस और भाजपा सांसद कंगना रनौत ने भी इस विषय पर अपनी खुशी जाहिर की है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा है कि सिर्फ नरेंद्र मोदी ही ऐसा कर सकते हैं।
कंगना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट साझा की है। अपनी पोस्ट में कंगना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगाई है और उस तस्वीर पर लिखा हुआ है। अविश्वसनीय, केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही ऐसा कर सकते हैं। तस्वीर में आप देख सकते हैं नरेंद्र मोदी माथे पर तिलक लगवाते हुए नजर आ रहे हैं और साथ यह भी लिखा है बिग ब्रेकिंग न्यूज़, हिस्ट्री क्रिएटेड बाय मोदी गवर्नमेंट। इंडिया ओवरटेक जापान टू बिकम फोर्थ लार्जेस्ट इकोनॉमी इन द वर्ल्ड। इंडिया बिकम्स 4 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी।
ये भी पढ़ें- पहले ही दिन ICU में पहुंची सुनील शेट्टी की केसरी वीर, एक हफ्ते में ही BO पर तोड़ देगी दम?
अपनी इस पोस्ट के माध्यम से कंगना रनौत ने प्रधानमंत्री की तारीफ की है। दरअसल उन्होंने ऐसा इसलिए किया है, क्योंकि भारत इस समय दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। अपनी पोस्ट में उन्होंने यह जानकारी भी दी है कि भारत ने जापान को पीछे छोड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की है।
भारत के नीति आयोग की तरफ से यह जानकारी दी गई है कि भारत, जापान को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है और अगले ढाई से 3 साल में यह जर्मनी को भी पीछे छोड़कर तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगा। इसी विषय पर कंगना रनौत ने सिर्फ मोदी गवर्नमेंट बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी तारीफ की।