रील में पाकिस्तानी गाना, कंगना रनौत को देशद्रोही बता रहे यूजर्स
Kangana Ranaut Gets Trolled For Pakistani Song: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए मुंहतोड़ जवाब दिया। बॉलीवुड के कई कलाकारों ने ऑपरेशन सिंदूर को अपना समर्थन दिखाया। कंगना रनौत भी इसमें पीछे नहीं रही। उन्होंने भी बढ़-चढ़कर देशभक्ति से भरे पोस्ट किए। सिंदूर ऑपरेशन को सपोर्ट किया। भारतीय सेना की हौसला अफजाई की। पाकिस्तान की जमकर आलोचना की। लेकिन ऐसा क्या हो गया है कि कंगना रनौत को सोशल मीडिया पर लोग देशद्रोही बता रहे हैं?
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत राजनीति में भी सक्रिय हैं। वह हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी की सांसद हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की थी। इस रील में वह डांस करते हुए, आम के पेड़ से आम तोड़ते हुए और पोज देते हुए दिखाई दे रही थी। साथ ही उन्होंने एक दमदार कैप्शन भी लिखा, उन्होंने अपने फैंस से अपील की थी कि जिंदा रहने के लिए सिर्फ जिंदा रहना जरूरी नहीं है, जिंदगी के पीछे खास मकसद भी होना चाहिए। इस रील में सब कुछ तो ठीक है, तो फिर यूजर का गुस्सा कंगना रनौत को लेकर क्यों भड़क उठा है?
ये भी पढ़ें- एक्टर नहीं क्रिकेटर बनना चाहते थे इब्राहिम अली खान, इस वजह से बदल लिया फैसला
कंगना की इंस्टाग्राम रील में सब कुछ ठीक है, लेकिन अगर बैकग्राउंड में बज रहे गाने पर आपने ध्यान दिया होगा तो वह ‘रांझया वे’ गाना है। यह एक पाकिस्तानी सॉन्ग है और इस सॉन्ग में जेन जोहेब की आवाज भी सुनाई दे रही है। एक तरफ कंगना रनौत ने सिंदूर ऑपरेशन का समर्थन किया और पाकिस्तान की आलोचना की, लेकिन वह पाकिस्तानी कलाकार का सॉन्ग और पाकिस्तानी गीत अपने रील्स में इस्तेमाल कर रही हैं। इस वजह से लोग उन पर भड़के हुए नजर आ रहे हैं, उन्हें देशद्रोही तक बताया गया। अब सवाल यह उठता है कि उन्होंने यह गाना जानबूझकर लगाया है या फिर अनजाने में उनसे यह गलती हुई है?