कमल हासन (फोटो- सोशल मीडिया)
मुंबई: साउथ सिनेमा के दिग्गज और अक्सर अपने बेबाक बयानों के लिए चर्चित कमल हासन एक बार फिर विवादों में हैं। इस बार मामला भाषाई अस्मिता से जुड़ा है। कमल हासन ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ठग लाइफ’ के ऑडियो लॉन्च इवेंट में कन्नड़ भाषा को लेकर एक ऐसा बयान दे दिया, जिसने कर्नाटक में विरोध की आग भड़का दी है।
चेन्नई में आयोजित इस इवेंट में, कमल हासन ने तमिल भाषा की महिमा का गुणगान करते हुए कहा कि मेरी जान और मेरा रिश्ता तमिल से है। इसके बाद उन्होंने मंच पर मौजूद कन्नड़ सुपरस्टार शिवराजकुमार की ओर इशारा करते हुए कहा कि शिवराजकुमार मेरे परिवार का हिस्सा हैं, जो दूसरे राज्य में रहते हैं, क्योंकि आपकी भाषा तमिल से ही जन्मी है।
कमल हासन के इस बयान का तात्पर्य यह निकला कि कन्नड़ भाषा की उत्पत्ति तमिल से हुई है, जिसे कर्नाटक के कई संगठनों और आम लोगों ने अपमानजनक और ऐतिहासिक रूप से गलत करार दिया। प्रो-कन्नड़ संगठन ‘कन्नड़ रक्षण वेदिका’ के प्रमुख प्रवीण शेट्टी ने बयान की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि यह कहना कि कन्नड़ भाषा तमिल से उत्पन्न हुई है, कन्नड़ की गरिमा का अपमान है।
ये भी पढ़ें- प्रियंका चोपड़ा की गोद में सुकून से लिपटी मालती, बादलों संग मनमोहक पल ने जीता दिल
बेंगलुरु में ‘ठग लाइफ’ के पोस्टर फाड़े गए, और कमल हासन के खिलाफ नारेबाजी भी हुई। कुछ प्रदर्शनकारियों ने यह भी कहा कि अगर कमल हासन ने ऐसा बयान दोबारा दिया तो उनके खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा। संगठन ने ये भी दावा किया कि वे कमल पर काली स्याही फेंकने की योजना बना रहे थे, लेकिन वे इवेंट से पहले ही चले गए। इस विवाद पर कमल हासन की ओर से अब तक कोई स्पष्टीकरण या माफी सामने नहीं आई है। हालांकि, उनकी छवि एक ऐसे कलाकार की रही है जो तमिल पहचान और भाषा को लेकर मुखर रहते हैं।