कन्नड़ भाषा विवाद के बीच रिलीज हुई ठग लाइफ
मुंबई: कमल हासन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘ठग लाइफ’ आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। जहां एक ओर फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, वहीं दूसरी ओर इसके रिलीज से पहले कन्नड़ भाषा पर दिए गए एक बयान ने विवाद को जन्म दे दिया। कमल हासन के इस बयान के कारण फिल्म को कर्नाटक में रिलीज नहीं किया गया, जिससे निर्माताओं को लगभग 15 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
दरअसल, कमल हासन ने एक इवेंट के दौरान कहा था कि कन्नड़ भाषा तमिल भाषा से उत्पन्न हुई है। इस टिप्पणी से कर्नाटक में लोगों की भावनाएं आहत हुईं और इसका सीधा असर फिल्म की रिलीज पर पड़ा। विवाद बढ़ने के बावजूद कमल हासन ने इस पर माफी नहीं मांगी, जिससे मामला और भी गरमा गया। परिणामस्वरूप, ‘ठग लाइफ’ को कर्नाटक के सिनेमाघरों में नहीं लगाया गया।
हालांकि इस विवाद के बीच कमल हासन के तमिल फैंस ने खुलकर उनका समर्थन किया। ट्विटर पर स्टैंड विथ कमल हासन ट्रेंड करता रहा। इस प्यार के लिए कमल हासन ने एक इवेंट के दौरान अपने तमिल फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि मैं उइरे, उरावे, तामिझे जैसे शब्दों की गहराई को समझता हूं और हमेशा इसके साथ खड़ा रहूंगा।
ये भी पढ़ें- राजकुमार राव की भूल चूक माफ ने पार किया 65 करोड़ का आंकड़ा, जानें 13वें दिन का कलेक्शन
फिल्म की बात करें तो ‘ठग लाइफ’ एक एक्शन थ्रिलर है जिसमें कमल हासन के साथ तृषा कृष्णन, अभिरामी, रवि मोहन, ऐश्वर्या लक्ष्मी और सिलंबरासन जैसे सितारे नजर आ रहे हैं। बड़े बजट में बनी इस फिल्म को दर्शकों से शुरुआती अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, खासकर तमिलनाडु और केरल में। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि कर्नाटक में रिलीज न होने के बावजूद ‘ठग लाइफ’ बॉक्स ऑफिस पर अपनी लागत निकालने में सफल हो पाती है या नहीं। इस विवाद ने फिल्म की कमाई को जरूर प्रभावित किया है, लेकिन स्टार पॉवर और तमिल फैंस का समर्थन फिल्म के लिए राहत बन सकता है।