‘कल्कि 2’ में दीपिका पादुकोण की जगह लेंगी प्रियंका चोपड़ा!
Priyanka Chopra Replace Deepika Padukone: प्रभास स्टारर ब्लॉकबस्टर साइ-फाई फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ के सीक्वल को लेकर चर्चाएं लगातार तेज हो रही हैं। खासकर तब से जब यह खबर सामने आई कि दीपिका पादुकोण अब ‘कल्कि 2’ का हिस्सा नहीं होंगी। मेकर्स ने सितंबर में एक पोस्ट के जरिए ऑफिशियली कन्फर्म किया था कि वे सीक्वल के लिए दीपिका के साथ आगे नहीं बढ़ रहे। हालांकि, उनके बाहर होने की असली वजह अब तक सामने नहीं आई है।
कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दीपिका ने अपनी शूटिंग शिफ्ट 8 घंटे तक सीमित रखने की शर्त रखी थी, जिसके बाद निर्माताओं ने उनसे अलग होने का फैसला लिया। दीपिका के बाहर होने के बाद अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि फिल्म में उनकी जगह कौन दिखाई देगा। पहले खबरें थीं कि मेकर्स साई पल्लवी या अनुष्का शेट्टी को फिल्म में लेने पर विचार कर रहे हैं। लेकिन अब सोशल मीडिया और कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दीपिका की जगह प्रियंका चोपड़ा को फिल्म में कास्ट किया जा सकता है।
प्रियंका चोपड़ा ने ‘फ़ैशन’, ‘मर्ज़ी’, ‘बाजीराव मस्तानी’, ‘डॉन’ जैसी फिल्मों से ग्लोबली नाम कमाया है और उनकी एक्शन-ड्रिवन स्क्रीन प्रेजेंस को देखते हुए फैंस भी उन्हें सीक्वल में देखने के लिए काफी उत्साहित हैं। हालांकि अभी तक मेकर्स ने इस बारे में कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की है। इंटरनेट पर ‘कल्कि 2’ को लेकर चर्चाएं इतनी तेज हैं कि एक पूरे थ्रेड में यह बहस चल पड़ी कि क्या प्रियंका दीपिका के लिए फिट रिप्लेसमेंट साबित हो सकती हैं।
Reports: Buzz is getting louder that #PriyankaChopra may replace #DeepikaPadukone in Kalki 2! While Deepika’s exit was confirmed earlier, insiders claim the makers are now eyeing Priyanka as their top pick for the sequel alongside Prabhas. Nothing is official yet, but the… pic.twitter.com/YjcMBR6qi4 — MissMalini (@MissMalini) December 3, 2025
एक यूजर ने मजाक में लिखा कि काशीबाई आखिरकार मस्तानी से आगे निकल गई। जबकि एक और यूजर ने कहा कि यह बड़ा अपग्रेड होगा। कोई और होती तो डाउनग्रेड लगता। कुछ यूजर्स ने यह भी सवाल उठाया कि कहानी में दीपिका की एंट्री और एग्ज़िट को कैसे दिखाया जाएगा। कई लोगों का मानना है कि मेकर्स उनके कैरेक्टर के लिए मौत, गायब हो जाना या टाइमलाइन बदलाव जैसा प्लॉट ट्विस्ट ला सकते हैं।
सितंबर में मेकर्स ने घोषणा करते हुए कहा था कि दीपिका पादुकोण कल्कि 2898 एडी के सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगी। लंबे समय तक चली जर्नी और विचार-विमर्श के बाद हमने अलग होने का फैसला किया है। हम उनके भविष्य के काम के लिए शुभकामनाएं देते हैं। नाग अश्विन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘कल्कि 2’ के 2027 में रिलीज होने की उम्मीद है। फिलहाल कास्टिंग और प्री-प्रोडक्शन पर काम जारी है। फैंस अब मेकर्स के अगले अपडेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।