Kajal Raghwani Cobra Video (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Kajal Raghwani Video: भोजपुरी सिनेमा की ‘सोशल मीडिया क्वीन’ काजल राघवानी अपने बेबाक अंदाज और फैंस के साथ हर पल साझा करने के लिए जानी जाती हैं। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर जहां पूरी दुनिया पवित्र नदियों में आस्था की डुबकी लगा रही थी, वहीं काजल ने कुछ ऐसा किया जिसने उनके प्रशंसकों के रोंगटे खड़े कर दिए। अभिनेत्री ने बनारस के घाटों से एक ऐसा वीडियो साझा किया है, जिसमें वह एक विशाल कोबरा सांप के साथ बेहद सहजता से खेलती नजर आ रही हैं।
काजल राघवानी मकर संक्रांति मनाने के लिए अपनी मां के साथ धर्मनगरी बनारस पहुंचीं। वहां उन्होंने अस्सी घाट पर बोटिंग का आनंद लिया और काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा के दर्शन किए। लेकिन इस यात्रा का सबसे चौंकाने वाला हिस्सा वह वीडियो रहा, जिसमें एक खतरनाक कोबरा उनके हाथों पर रेंगता दिख रहा है। काजल बिना किसी डर के उस जहरीले सांप को सहलाती और आशीर्वाद लेती नजर आईं, जिसे देखकर उनके फैंस हैरान हैं।
ये भी पढ़ें- चंकी पांडे कंजूस हैं या दिलदार? पत्नी भावना पांडे ने पॉडकास्ट में खोल दी अभिनेता की पोल
कोबरा के साथ वीडियो पोस्ट करते हुए काजल राघवानी ने एक बेहद भावुक कैप्शन भी लिखा। उन्होंने लिखा, “सपना सच हो गया। मेरे दिल में जो भावनाएं हैं, उन्हें शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। आपके साथ होने से मैं धन्य महसूस कर रही हूं। मैं आपसे हमेशा प्यार करती रहूंगी, महादेव।” काजल महादेव की अनन्य भक्त हैं और वह कोबरा को भगवान शिव का ही एक स्वरूप मानती हैं। यही कारण था कि जिस सांप को देख लोग दूर भागते हैं, उसे काजल ने अपने करीब पाकर खुशी जाहिर की।
कोबरा वाले वीडियो से पहले काजल ने अपनी बनारस यात्रा की कई खूबसूरत झलकियां दिखाईं। मकर संक्रांति की सुबह उन्होंने अस्सी घाट पर गंगा स्नान किया और फैंस को त्योहार की ढेर सारी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपनी मां के साथ गंगा की लहरों पर बोटिंग का लुत्फ उठाते हुए कई वीडियो साझा किए। बनारस की गलियों और घाटों के प्रति काजल का प्यार उनके पोस्ट में साफ झलकता है, जहां उन्होंने शांति और आध्यात्मिकता का अनुभव करने की बात कही।
अभिनय की बात करें तो काजल राघवानी को पिछली बार फिल्म ‘मैं कौन हूं’ में देखा गया था। यह फिल्म ग्रामीण इलाकों में फैले तंत्र-मंत्र और काले जादू की रहस्यमयी दुनिया पर आधारित थी, जिसे दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली। इस फिल्म का निर्देशन मृत्युन्जय श्रीवास्तव ने किया था और यह 8 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई थी। फिलहाल, काजल अपने आगामी प्रोजेक्ट्स की तैयारी में जुटी हैं, लेकिन बनारस में उनके इस ‘नाग अवतार’ ने इंटरनेट पर नई चर्चा छेड़ दी है।