जुबिन गर्ग की मौत केस (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Zubeen Garg Cousin Sandipan Garg Arrested: सिंगर जुबिन गर्ग की रहस्यमयी मौत का मामला अब और उलझता जा रहा है। असम पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने इस केस में बड़ी कार्रवाई करते हुए सिंगर के चचेरे भाई संदीपन गर्ग को गिरफ्तार किया है। चौंकाने वाली बात यह है कि संदीपन असम पुलिस में डीएसपी (DSP) के पद पर तैनात हैं। बताया जा रहा है कि वह जुबिन गर्ग के साथ सिंगापुर यात्रा पर गए थे, जहां 19 सितंबर को एक याच पार्टी के दौरान जुबिन की डूबने से मौत हो गई थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मामले में यह पांचवीं गिरफ्तारी है। सूत्रों के अनुसार, संदीपन भी उस याच पार्टी में मौजूद थे, जिसमें जुबिन गर्ग की मौत हुई। घटना के बाद वह सिंगर से जुड़ी कुछ निजी वस्तुएं भारत लेकर लौटे थे। पुलिस ने उन्हें पांच दिनों तक गहन पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है।
असम सीआईडी के एसडीजीपी मुन्ना गुप्ता ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए कहा, “आज हमने पूछताछ के बाद संदीपन गर्ग को गिरफ्तार किया है। जांच अभी जारी है, इसलिए फिलहाल ज्यादा जानकारी साझा नहीं की जा सकती। उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा और पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी।”
इससे पहले, 2 अक्टूबर को पुलिस ने जुबिन गर्ग के बैंड से जुड़े दो सदस्यों शेखर ज्योति गोस्वामी और अमृतवर्व महंत को गिरफ्तार किया था। ये दोनों भी सिंगापुर में आयोजित उस याच पार्टी में मौजूद थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोस्वामी को घटना के दौरान जुबिन के काफी नजदीक तैरते हुए देखा गया, जबकि अमृतवर्व महंत वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहे थे।
इसके अलावा, पुलिस ने जुबिन के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और फेस्टिवल मैनेजर श्यामकनु महंत को भी गिरफ्तार किया था। इन सभी से सिंगर की मौत से जुड़ी परिस्थितियों और पार्टी के दौरान हुई घटनाओं को लेकर पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़ें- शिल्पा शेट्टी की उड़ान पर कोर्ट ने लगाई रोक, 60 करोड़ की ठगी केस में नहीं दी कोलंबो जाने की मंजूरी
जुबिन गर्ग की मौत के बाद से ही इस केस ने असम और सिंगापुर दोनों जगह हलचल मचा दी थी। शुरू में इसे एक दुर्घटनावश डूबने का मामला बताया गया था, लेकिन अब सामने आ रही गिरफ्तारियां किसी गहरी साजिश या लापरवाही की ओर इशारा कर रही हैं। असम पुलिस का कहना है कि फिलहाल जांच जारी है और आने वाले दिनों में और भी खुलासे हो सकते हैं। फैंस अब इस बात की उम्मीद कर रहे हैं कि उनके पसंदीदा सिंगर जुबिन गर्ग की मौत की असली वजह जल्द सामने आए।