जॉली एलएलबी 3 का पहला गाना ‘भाई वकील है’ हुआ रिलीज – शुरू हुआ असली जॉली फेस-ऑफ!
Akshay Kumar Arshad Warsi Face Off: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म जॉली एलएलबी 3 सिनेमाघरों में जल्द ही दस्तक देने वाली है। फिल्म का पहला गाना ‘भाई वकील है’ रिलीज हुआ है, जो दर्शकों बहुत पसंद आ रहा है। दरअसल जॉली एलएलबी फिल्म में अरशद वारसी नजर आए थे। जॉली एलएलबी 2 में अक्षय कुमार ने जबरदस्त भूमिका निभाई। लेकिन अब जॉली एलएलबी 3 में अक्षय कुमार और अरशद वारसी दोनों नजर आ रहे हैं।
फिल्म में असली जॉली कौन है? इसको लेकर सस्पेंस बना हुआ है। दोनों के बीच फिल्म में क्या कुछ होने वाला है। यह देखने के लिए दर्शन उत्सुक नजर आ रहे हैं, यही कारण है की फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है।
यहां देखें ‘भाई वकील है’ गाना
ये भी पढ़ें– बिग बॉस हाउस की पहली झलक आई सामने, असेंबली हाउस होगा नया अट्रैक्शन
जैसे ही जॉली एलएलबी 3 में अक्षय कुमार और अरशद वारसी के आमने-सामने आने का ऐलान हुआ था, दर्शक इस दमदार कोर्टरूम भिड़ंत का इंतज़ार कर रहे थे। अब फिल्म का पहला गाना भाई वकील है रिलीज हो गया है और फैंस का इंतज़ार खत्म हुआ।
यह हाई-एनर्जी और मस्ती से भरपूर गाना तीनों पावरफुल किरदारों को साथ लाता है। वकील जगदीश्वर मिश्रा (अक्षय कुमार), वकील जगदीश त्यागी (अरशद वारसी) और जज त्रिपाठी (सौरभ शुक्ला) तीनों अपने ट्रेडमार्क काले कोट पहनकर स्टाइल और स्वैग के साथ झूमते दिखाई देते हैं। गाने का अंदाज मजेदार होते हुए भी एक बड़ा सवाल छोड़ जाता है। आखिर क्लाइंट किसे मिलेगा और असली बाजी कौन मारेगा।
जॉली एलएलबी 3 स्टार स्टूडियो18 द्वारा प्रस्तुत और आलोक जैन व अजीत अंधारे द्वारा प्रोड्यूस की गई है। फिल्म की कहानी और निर्देशन सुभाष कपूर ने किया है। 19 सितंबर 2025 को यह जबरदस्त कोर्टरूम भिड़ंत देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
फिल्म में अक्षय और अरशद के साथ हुमा कुरैशी, अमृता राव और गजराज राव भी नजर आएंगे, जिससे यह एन्सेंबल और भी दमदार बन गया है। यह तीसरा पार्ट दर्शकों को कॉमेडी, हाई-वोल्टेज कोर्टरूम ड्रामा और शार्प सोशल कमेंट्री का अनोखा पैकेज देने वाला है।