अक्षय कुमार ने छठे दिन मचाया धमाल
Jolly LLB 3 6 Day Collection: अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर ‘जॉली एलएलबी 3’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। फिल्म को दर्शकों का बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है और इसके कलेक्शन लगातार चर्चा में हैं। कोरोना महामारी के बाद अक्षय की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थीं, लेकिन ‘जॉली एलएलबी 3’ ने उस कमी को पूरा कर दिया है।
जॉली एलएलबी 3 ने पहले दिन 12.5 करोड़ रुपये की कमाई के साथ मजबूत शुरुआत की थी। दूसरे दिन इसने 60 फीसदी की उछाल के साथ 20 करोड़ रुपये कमाए। तीसरे दिन रविवार को मामूली बढ़त के साथ फिल्म ने 21 करोड़ रुपये जुटाए। हालांकि सोमवार को बड़ी गिरावट आई और फिल्म का कलेक्शन घटकर सिर्फ 5.5 करोड़ रुपये रह गया। इसके बाद मंगलवार को इसमें सुधार दिखा और इसने 6.5 करोड़ रुपये कमाए।
बुधवार यानी छठे दिन ‘जॉली एलएलबी 3’ ने 4.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिसके साथ इसकी कुल छह दिन की कमाई अब 69.75 करोड़ रुपये हो गई है। अक्षय कुमार की 2022 में आई फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ ने बॉक्स ऑफिस पर 68 करोड़ रुपये की लाइफटाइम कमाई की थी। अब ‘जॉली एलएलबी 3’ ने इसे पीछे छोड़ दिया है और महामारी के बाद अक्षय की 7वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म का अगला केसरी चैप्टर 2 टारगेट है।
महामारी के बाद अक्षय कुमार की टॉप कमाई करने वाली फिल्मों में ‘जॉली एलएलबी 3’ भी शामिल हो चुकी है। हाउसफुल 5 ने 198.41 करोड़, सूर्यवंशी ने 195.04 करोड़, ओएमजी 2 ने 150 करोड़, स्काई फ़ोर्स ने 134.93 करोड़, केसरी चैप्टर 2 ने 94.48 करोड़, जॉली एलएलबी 3 ने 69.75 करोड़, सम्राट पृथ्वीराज ने 68 करोड़, बड़े मियां छोटे मियां ने 66 करोड़, राम सेतु ने 64 करोड़ और बच्चन पांडे ने 50.25 करोड़ का कलेक्शन किया।
ये भी पढ़ें- वरुण धवन का इंडियन अटायर लुक वायरल, सोशल मीडिया पर छाईं फोटोज, फैंस बोले- ओह हैंडसम
जॉली एलएलबी 3 ने अपनी लागत का बड़ा हिस्सा वसूल कर लिया है और अगर दूसरे वीकेंड तक इसकी रफ्तार बरकरार रहती है तो यह 100 करोड़ क्लब में भी शामिल हो सकती है। क्रिटिक्स और दर्शकों दोनों का कहना है कि अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी ने इस बार सही मायनों में दर्शकों का मनोरंजन किया है।