जरीन खान की प्रेयर मीट में सीढ़ी से फिसले जितेंद्र
Jeetendra Viral Video: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जितेंद्र सोमवार को सुजैन खान की मां जरीन खान की प्रार्थना सभा में शामिल होने पहुंचे थे। लेकिन इस दौरान उनके साथ एक छोटा सा हादसा होते-होते बचा। जैसे ही 83 वर्षीय जितेंद्र अपनी कार से बाहर निकले और आगे बढ़े, वह सीढ़ी से टकराकर गिर पड़े। उनके गिरते ही वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड ने तुरंत उन्हें संभाल लिया। गनीमत रही कि उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई।
सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जितेंद्र सीढ़ियों की तरफ बढ़ते हैं और अचानक उनका बैलेंस बिगड़ जाता है। वह नीचे गिरते हैं, लेकिन सिक्योरिटी स्टाफ तुरंत दौड़कर उन्हें उठाता है। इसके बाद एक्टर खुद को संभालते हैं और मुस्कुराते हुए मीडिया की तरफ हाथ हिलाते हैं। फैंस ने राहत की सांस ली और सोशल मीडिया पर कमेंट करते हुए लिखा कि भगवान उनका ध्यान रखें, वो हमारे लीजेंड हैं।
OMG 😲 Hope he is Well ❤️🩹 pic.twitter.com/8MMVQldmVT — POSITIVE FAN (@imashishsrrk) November 10, 2025
प्रेयर मीट से बाहर निकलते समय भी जितेंद्र मीडिया से बातचीत करते हुए काफी मजाकिया मूड में नजर आए। उन्होंने उन्हीं सीढ़ियों के पास जाकर हल्के-फुल्के अंदाज में कूदने का नाटक किया, जिससे वहां मौजूद लोग हंस पड़े। उनकी ये सकारात्मकता और एनर्जी देखकर सभी ने उनकी तारीफ की। जरीन खान की प्रेयर मीट में शामिल होने से पहले जितेंद्र सिंगर और एक्ट्रेस सुलक्षणा पंडित की प्रेयर मीट में भी पहुंचे थे। लगातार दो दिवंगत हस्तियों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे जितेंद्र ने अपनी उपस्थिति से सभी का दिल जीत लिया।
ये भी पढ़ें- ‘हक’ का मंडे टेस्ट में क्या हुआ हाल, जानें चौथे दिन का कलेक्शन
बता दें कि 7 नवंबर 2025 को एक्ट्रेस सुजैन खान और जायद खान की मां जरीन खान का 81 साल की उम्र में निधन हो गया था। वह अभिनेता-निर्माता संजय खान की पत्नी थीं और पिछले कुछ समय से उम्रजनित बीमारियों से जूझ रही थीं। उन्होंने मुंबई स्थित अपने घर पर अंतिम सांस ली। उनकी अंतिम यात्रा में बॉलीवुड के कई दिग्गज शामिल हुए थे, जिनमें ऋतिक रोशन, उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद, बेटे ऋदान, रानी मुखर्जी, फरदीन खान, अली गोनी, जैस्मिन भसीन और जरीन की बेटियां सिमोन और फराह अपने बच्चों के साथ मौजूद थीं।