दिलीप कुमार ने की थी भविष्यवाणी जगदीप बनेंगे बड़ा स्टार
Jaaved Jaaferi On Jagdeep: शोले फिल्म में सूरमा भोपाली का किरदार निभाने वाले जगदीप को भला कौन नहीं जानता, लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि दिलीप कुमार भी उनकी एक्टिंग के मुरीद थे। दिलीप कुमार जगदीप को अपनी गाड़ी में उनके घर छोड़ने जाया करते थे। इतना ही नहीं जगदीप को देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने अपनी छड़ी इनाम के तौर पर दी थी। जगदीप के बेटे जावेद जाफरी ने अपने पिता से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्सों को साझा किया है। आइए जानते हैं जगदीप से जुड़ी वो बातें जो मीडिया में अब तक सामने नहीं आई है।
जगदीप के बेटे जावेद जाफरी ने पत्रकार पैट्सी एन को दिए गए इंटरव्यू में पिता को याद करते हुए उनसे जुड़े दिलचस्प किस्से शेयर किए हैं। जावेद जाफरी ने बताया कि उनके पिता जब बॉलीवुड में स्ट्रगल कर रहे थे, तो उन्होंने फुटपाथ नाम की फिल्म में दिलीप कुमार के बचपन का किरदार निभाया था। फिल्म में सीन कुछ इस प्रकार का था कि जगदीप को रोना था लेकिन उन्होंने आंखों में बिना ग्लिसरीन लगाए ही रोने वाले उस सीन को पूरा किया। उन्होंने सीन को इतना अच्छी तरह से निभाया कि दिलीप कुमार भी उनकी एक्टिंग के मुरीद हो गए और उन्होंने जगदीप को 100 रुपया इनाम दिया था।
ये भी पढ़ें- Deepika Padukone: सुहाना खान की मां बनेंगी दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान की किंग में मिला रोल
जावेद जाफरी ने बातचीत के दौरान यह भी बताया कि उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया। दिलीप कुमार जगदीप को छोड़ने कई बार उनके घर जाया करते थे। पंडित जवाहरलाल नेहरू के बारे में भी जावेद जाफरी ने बात की और बताया कि हम पंछी एक डाल के फिल्म के सभी कलाकारों को नेहरू जी ने अपने घर बुलाया था और सभी बाल कलाकारों को गिफ्ट दिया लेकिन जब मेरे पिता की बारी आई तो उनका गिफ्ट खत्म हो गया था, तो उन्होंने मेरे पिता को अपनी पसंदीदा छड़ी इनाम के तौर पर दी थी। जावेद जाफरी ने यह भी बताया कि दिलीप कुमार ने जगदीप को लेकर भविष्यवाणी की थी कि आगे चलकर यह बहुत बड़ा स्टार बनेगा।