क्रिकेटर शमी और जावेद अख्तर (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: रमजान का पाक महीना शुरू हो चुका है। इस पाक महीने में इस्लाम धर्म के लोग रोजा रखते हैं और इबादत करते हैं। लेकिन हाल ही में मोहम्मद शमी की आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 से एक फोटो वायरल हुई, जिसमें वह पानी पीते नजर आए थे। लेकिन इस फोटो के वायरल होने के बाद रिलीजियस लीडर मौलाना शाहबुद्दीन राजवी काफी खफा हुए और उन्होंने शमी के रोजा ना रखने पर सवाल खड़े किए। ऐसे में अब जावेद अख्तर उनके सपोर्ट में आए हैं।
दरअसल, जावेद ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया। जिसमें लिखा कि, ‘शमी साहब उन कट्टर मूर्खों की परवाह मत करो, जिन्हें दुबई के क्रिकेट मैदान में तपती दोपहर में आपके पीने के पानी से कोई समस्या है। यह उनके मतलब की चीज नहीं है। आप भारतीय टीम के सबसे अच्छे खिलाड़ी में से एक हैं जिनपर पूरे देश को गर्व है। मेरी शुभकामनाएं आपके और आपके परिवार के लिए।’
हालांकि, ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के प्रेजिडेंट ने मोहम्मद शमी को क्रिमिनल बताया क्योंकि क्रिकेटर ने रमजान में रोजा नहीं रखा। उन्होंने यह भी कहा कि शमी का ऐसा करना उनके धार्मिक लॉ के खिलाफ है।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
आपको बता दें, इससे पहले जावेद ने जब विराट कोहली की तारीफ की थी तब एक यूजर ने कमेंट में रोहित शर्मा को मोटा कहा था जिसपर जावेद ने उनकी क्लास लगाई थी। दरअसल, जावेद ने लिखा था कि एक बार विराट ने साबित कर दिया है कि वह आज के भारतीय क्रिकेट भवन का सबसे मजबूत स्तंभ हैं। इस पर एक यूजर ने लिखा कि अगर विराट सबसे मजबूत स्तंभ हैं तो रोहित शर्मा क्या हैं? सबसे भारी स्तंभ? जावेद साहब आपको शर्म आनी चाहिए, भारतीय कप्तान को मोटा बोलने के लिए।
जावेद ने इस पर कहा था कि, ‘शटअप कॉकरोच। मैं रोहित शर्मा की बहुत रिस्पेक्ट करता हूं और सभी भारतीय क्रिकेटर्स की। तुम कितने नीच और झूठे हो इससे साबित होता है क्योंकि मैंने तो रोहित शर्मा को लेकर कुछ कहा ही नहीं। कभी सोचो तुम इतने धटिया और गंदे आदमी क्यों हो।’