जावेद अख्तर (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: जाने-माने गीतकार और लेखक जावेद अख्तर को आज हर कोई जानता है। अक्सर वह अपने बयान और बेबाक अंदाज को लेकर सुर्खियों में छाए रहते हैं। इसी बीच हाल ही में उन्होंने मुंबई में शिवसेना (यूबीटी) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में ट्रोलिंग और आलोचना को लेकर खुलकर बात की।
दरअसल, बीते शनिवार को वह सांसद संजय राउत की किताब नरकातला स्वर्ग के विमोचन समारोह में शामिल हुए थे, जहां शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और एनसीपी नेता शरद पवार समेत कई बड़े नेता भी मौजूद थे।
जावेद अख्तर ने जिहादी कह जाने पर किया रिएक्ट
इस दौरान अपने भाषण में जावेद अख्तर ने कहा कि पिछले कुछ सालों में उनके स्पष्ट विचारों और मुखर स्वभाव के चलते उन्हें दोनों तरफ से ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि “लोग मुझे गालियां देते हैं। यह एकतरफा नहीं है। यदि मैं यह न कहूं कि कुछ लोग मेरी सराहना करते हैं, तो मैं कृतघ्न हो जाऊंगा। लेकिन यह सच है कि दोनों ओर के कट्टरपंथी मुझे निशाना बनाते हैं।”
जावेद अख्तर ने ट्रोल्स की सोच पर तंज कसते हुए यह भी कहा कि सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर राय रखने के कारण वो हमेशा निशाने पर रहते हैं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वह चुप हो जाएंगे।
उन्होंने आगे मजाकिया अंदाज में कहा, “एक कहता है मैं काफिर हूं और नर्क में जाऊंगा, दूसरा कहता है मैं जिहादी हूं और पाकिस्तान जाऊं। अगर मुझे केवल पाकिस्तान और जहन्नुम (नर्क) में से एक चुनना हो, तो मैं नरक को चुनूंगा।” इस बयान पर श्रोताओं की जमकर तालियां बजीं और सोशल मीडिया पर भी यह चर्चा का विषय बन गया।
ये भी पढ़ें- मुंबई छोड़ते ही चारू असोपा ने खरीदा नया घर, वीडियो शेयर कर दिखाई आशियाने की झलक
सरकार से सख्त कदम उठाने की अपील
इसके साथ ही जावेद अख्तर ने हाल में हुए पहलगाम हमले पर भी केंद्र सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि बार-बार हो रहे आतंकी हमलों के पीछे पाकिस्तान का हाथ है, और केवल सीमाओं पर “पटाखे” फोड़ने से काम नहीं चलेगा। उन्होंने सरकार से अपील की कि अब ठोस और निर्णायक कदम उठाए जाएं ताकि वहां का कोई पागल सेना प्रमुख फिर ऐसा दुस्साहस न कर सके।