भीगी साड़ी की शूटिंग सिर्फ 9 घंटे में पूरी, जाह्नवी कपूर का BTS वीडियो वायरल
Janhvi Kapoor New Record: जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म परम सुंदरी 29 अगस्त को रिलीज होने वाली है, लेकिन फिल्म का गाना भीगी साड़ी दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। गाना रिलीज हुए तीन दिन हुए हैं। अब इस गाने को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है, बताया जा रहा है कि इस तरह का गाना शूट होने के लिए तीन-चार दिन का वक्त लग जाता है, लेकिन अपनी कड़ी मेहनत और प्रयासों की वजह से जाह्नवी कपूर ने इस गाने की शूटिंग को सिर्फ 9 घंटे में ही पूरा कर लिया। इसके बाद उनके हार्ड वर्क को लेकर लोगों को श्रीदेवी की याद आने लगी।
साल की सबसे बड़ी प्रेम कहानी ‘परम सुंदरी’ रिलीज़ से पहले ही सुर्खियों में है, और अब फिल्म के बहुप्रतीक्षित गाने ‘भीगी साड़ी’ के लिए एक नया GRWM (गेट रेडी विद मी) वीडियो सामने आया है, जिसमें अभिनेत्री जाह्नवी कपूर पर्दे के पीछे की तैयारियां दिखा रही हैं।
ये भी पढ़ें- Security Upgrade: केप्स कैफे पर दोबारा हमले के बाद बढ़ाई गई कपिल शर्मा की सुरक्षा
इस वीडियो में जाह्नवी कपूर ने दर्शकों को अपने साथ उस सफर पर ले जा रही हैं जहां वे हेयर और मेकअप से लेकर, परम सुंदरी के रंगीन सेट पर कदम रखने तक की झलक देती हैं। लेकिन इस वीडियो की सबसे बड़ी खास बात यह रही कि जहां आमतौर पर इस स्तर के गाने की शूटिंग में तीन दिन लगते हैं, वहीं ‘भीगी साड़ी’ को सिर्फ 9 घंटे में फिल्माया गया, उनके हार्डवर्क को देख कर लोगों को उनकी मां श्रीदेवी की याद आ गई।
इस गाने में जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की सिज़लिंग केमिस्ट्री और ग्लैमर बरकरार रखा गया है, बावजूद इसके कि इसकी शूटिंग बेहद कम समय में पूरी की गई। सेट के पीछे की मस्ती और दोनों सितारों की ऑफ-स्क्रीन केमिस्ट्री भी वीडियो में देखने को मिलती है, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
29 अगस्त को रिलीज होगी परम सुंदरी ‘परम सुंदरी’, जिसमें जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा पहली बार साथ नजर आएंगे, 29 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म का निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है और इसे दिनेश विजान के मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है।
यह कहानी एक नॉर्थ के मुंडे और साउथ की ग्रेस की है। एक सांस्कृतिक टकराव, रोमांस और हास्य से भरपूर फिल्म जो केरल की खूबसूरत पृष्ठभूमि में रची गई है। फैंस इस जोड़ी की ताजगी, ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री और फिल्म के रंग-बिरंगे माहौल को लेकर पहले से ही उत्साहित हैं। अब ‘भीगी साड़ी’ के BTS वीडियो ने फिल्म के प्रति उत्सुकता को और भी बढ़ा दिया है।