इशिता दत्ता और वत्सल सेठ (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: ‘दृश्यम’ फेम एक्ट्रेस इशिता दत्ता और उनके पति वत्सल सेठ एक बार फिर पेरेंट्स बन गए हैं। इस बार कपल ने एक प्यारी सी बेटी का स्वागत किया है, जिससे उनके परिवार की खुशियां दोगुनी हो गई हैं।
दोनों ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ यह खुशखबरी शेयर की है। इशिता और वत्सल ने अपनी नवजात बच्ची के साथ एक खूबसूरत फोटो पोस्ट की, जिसमें उनकी खुशी साफ झलक रही थी। इस प्यारी सी तस्वीर में कपल अपनी नन्ही परी को प्यार से निहारते हुए नजर आ रहे हैं।
इस फोटो के साथ कपल ने बेहद इमोशनल कैप्शन लिखा कि “दो से चार दिल अब एक साथ धड़क रहे हैं। हमारा परिवार अब पूरा हो गया है। हमें एक प्यारी सी बेटी का आशीर्वाद मिला है।”इस खुशखबरी के बाद सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स की ओर से बधाइयों का तांता लग गया। कई सितारों ने कमेंट कर कपल को शुभकामनाएं दीं और बच्ची के लिए प्यार भेजा।
खास बात ये है कि इशिता और वत्सल की जोड़ी टीवी इंडस्ट्री की सबसे प्यारी जोड़ियों में से एक मानी जाती है। दोनों की पहली संतान एक बेटा है, जिसका जन्म 2023 में हुआ था। अब बेटी के आने से उनका परिवार और भी कंप्लीट हो गया है।
इशिता दत्ता को फिल्म ‘दृश्यम’ में अजय देवगन की बेटी के किरदार के लिए जाना जाता है, वहीं वत्सल सेठ कई टीवी शो और फिल्मों में नजर आ चुके हैं। दोनों ने साल 2017 में शादी की थी और तब से एक-दूसरे का साथ निभा रहे हैं। प्रेग्नेंसी के दौरान भी इशिता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहीं और उन्होंने अपनी मैटरनिटी जर्नी को खूबसूरती से साझा किया था।
ये भी पढ़ें- रणबीर कपूर की ‘रामायण’ की स्टारकास्ट का हुआ खुलासा, जानिए कौन निभा रहा है किस किरदार को
बेटी के जन्म के बाद फैंस अब बच्ची की झलक का इंतजार कर रहे हैं। कपल ने अभी बच्ची का चेहरा पूरी तरह से रिवील नहीं किया है, लेकिन फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही वे अपनी नन्ही राजकुमारी की पहली झलक दुनिया को दिखाएंगे। हालांकि, इशिता और वत्सल की जिंदगी में यह एक बेहद खास और यादगार पल है, और उनके फैंस इस नए अध्याय में उन्हें ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद भेज रहे हैं।